रैसलमेनिया 33 में WWE चैंपियन ब्रे वायट अपना टाइटल रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेेंड करेंगे। हाल ही में ब्रे वायट ने Sports Illustrated’s Extra Mustard’s Justin Barrasso को इस मैच को प्रमोट करने के लिए अपना इंटरव्यू दिया। ब्रे वायट ने यहां कहा कि वो फ्यूचर में अपने रीयल लाइफ भाई बो डलास के साथ काम करना चाहते है। ब्रे वायट और डलास दोनों रैसलिंग फैमिली से आते है। इनके पिता, चाचा और दादा तीनों ही प्रोफेशनल रैसलर थे। इस इंटरव्यू में ब्रे वायट का कहना था कि," मेन रोस्टर में बोल डलास सबसे टैलेंटेड रैसलर है। मेरे हिसाब से उन्हें कभी कमतर नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने काफी कुछ अपना यहां दिया है। मैं उनके साथ टीम बनाने के लिए तैयार हूं क्योंकि मैं जानता हूं वो कैसा है। फैंस जैसा डलास को देखना चाहते है मैं उसे वैसा ही बना दूंगा। ये जल्द ही हो सकता है।" ब्रे वायट ने WWE में अपने आप को साबित कर दिया है कि इस बिजनेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पहले उन्होंने थोड़ी सफलता हासिल की लेकिन रैंडी ऑर्टन का उनके साथ जुड़ना और उसके बाद रैसलमेनिया में उनके खिलाफ मुकाबला होना, ये सब उनके करियर का सबसे अच्छा पल है। जब ब्रे वायट फैमिली के लीडर थे, तो उन्होंने अपना काम काफी अच्छे से निभाया। आज तक वो इसे काफी अच्छे से निभा रहे है। सबसे पहले रैसलमेनिया में जॉन सीना और फिर अंडरटेकर के साथ लड़ना उनके करियर के लिए सबसे अच्छा समय रहा।