23 जनवरी को होने वाली Raw में ब्रॉक लैसनर को शामिल किया गया

allwrestlingnews की रिपोर्ट के मुताबिक 23 जनवरी को होने वाले रॉ के एपिसोड के लिए ब्रॉक लैसनर को भी शामिल किया गया है। इस दिन शो में गोल्डबर्ग भी मौजूद रहेंगे। 23 जनवरी को होने वाला रॉ रॉयल रम्बल से पहले आखिरी एपिसोड होगा। आपको बता दें कि गोल्डबर्ग ने 12 साल बाद WWE रिंग में वापसी करते हुए पिछले साल की सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर को 1 मिनट 26 सेकेंड में मात दी थी। सर्वाइवर सीरीज़ के बाद हुई रॉ में गोल्डबर्ग ने एलान किया था कि वो रॉयल रम्बल के पहले प्रतियोगी होंगे। उसके एक हफ्ते बाद पॉल हेमन ने भी एलान किया था कि ब्रॉक लैसनर भी रॉयल रम्बल का हिस्सा होंगे ताकि वो गोल्डबर्ग से सर्वाइवर सीरीज़ के मैच का बदला ले सकें। गोल्डबर्ग आखिरी बार रॉ में 2 जनवरी को हुए एपिसोड में नजर आए थे जोकि केविन ओवंस शो का पहला एपिसोड भी था। शो के आखिर में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्पीयर दिया था। 2 जनवरी को रॉ में हुए इस सैगमेंट की वीडियो नीचे देख सकते हैं। अटकलें लगाई जा रही है कि गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का सामना रैसलमेनिया 33 में हो सकता है। पहले ऐसा लग रहा था कि कंपनी रॉयल रम्बल मैच से पहले दोनों स्टार्स का आमना सामना नहीं कराएगी। लेकिन रॉ की गिरती हुई रेटिंग्स को ध्यान रखते हुए और साल का पहला पीपीवी के नाते WWE ऐसा कदम उठा भी सकती है। 23 जनवरी को होने वाली रॉ पहला मौका होगा जब सर्वाइवर सीरीज़ मैच के बाद गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर एक दूसरे के सामने होंगे। हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि दोनों स्टार्स एक दूसरे से हाथापाई करते नजर आएंगे या नहीं। दोनों स्टार्स के आमने सामने होने की बात से ही फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ जाएगी। रॉयल रम्बल 29 जनवरी को टैक्सस के सैन एंटोनियो के अलामाडोम में होगा।