प्रोफेशनल रैसिलंग की दुनिया में स्टोरीलाइन किसी भी तरह की हो सकती है। ये टाइटल के लिए जंग, लव ट्रायंगल, रैसलिंग स्टोरीलाइन से लेकर कई मुद्दों तक जा सकती है। Uproxx के मुताबिक, मार्क हंट और ब्रॉक लैसनर के बीच किसी भी तरह की स्टोरीलाइन की जरूरत नहीं है। मार्क हंट और ब्रॉक लैसनर के बीच विवाद रैसलमेनिया के दौरान नया मोड हासिल कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉक लैसनर पर रैसलमेनिया के दौरान कानूनी कार्रवाई हो सकती है। ब्रॉक लैसनर एक पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन हैं। WWE से ब्रेक लेने के बाद ब्रॉक लैसनर ने UFC में कई साल बिताए। ब्रॉक के दोबारा WWE में आने के बाद लगा कि उनका मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) का करियर लगभग खत्म हो गया है। पिछले साल एलान किया गया था कि ब्रॉक लैसनर एक बार फिर से ऑक्टागन में लौटकर UFC में फाइट करेंगे। उनका सामना न्यूजीलैंड के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट मार्क हंट से होना तय हुआ। 'द सुपर समोअन' के नाम से फेमस मार्क हंट UFC फाइट में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टिक नहीं पाए। ब्रॉक लैसनर ने तीसरे राउंड में हराया। बाद में इस फाइट को बेनतीजा घोषित कर दिया गया। ब्रॉक लैसनर द्वारा डोपिंग टेस्ट में फेल होने की वजह से ये फैसला लिया गया। मार्क हंट अपनी हार और लैसनर के ड्रग टेस्ट में फेल होने की वजह से काफी गुस्से में थे और उन्हें ब्रॉक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के बारे में सोचा।
(मार्क हंट द्वारा ब्रॉक लैसनर को केस के पेपर दिए जाने बाकी हैं, क्या पेपर रैसलमेनिया के दौरान दिए जाएंगे)
(मार्क हंट का तर्क है कि ब्रॉक के खिलाफ फाइट में हार की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है) मार्क हंट द्वारा केस को लेकर उनका पलड़ा भारी है, क्योंकि ब्रॉक लैसनर ड्रग टेस्ट में फेल पाए गए थे। हंट के केस के मुताबिक, उनका मानना है कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार की वजह से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।