ब्रॉक लैसनर ने 2016 में 11 मिलियन डॉलर की कमाई की: रिपोर्ट

डेव मैल्टजर ने रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में जानकारी दी है कि ब्रॉक लैसनर ने 2016 में 11 मिलियन डॉलर की कमाई की है। द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने हाल ही में UFC और MMA से रिटायरमेंट का एलान किया है। ब्रॉक लैसनर WWE के मौजूदा रोस्टर में सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं। वो WWE चैंपियन और UFC वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं। लैसनर WWE में बतौर पार्ट टाइम रैसलर की तरह काम करते हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने पिछले साल काफी पैसा कमाया है। ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें पार्ट टाइमर होने के बाद भी खूब पैसा दिया जाता है। ब्रॉक लैसनर ने MMA से रिटायर लेने इसलिए ली हैं, क्योंकि उन्हें UFC ने 1 साल के लिए बैन कर दिया है। UFC 200 के दौरान डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से उनपर बैन लगा दिया गया था। UFC के दौरान उन्हें अच्छा पैसा मिला, लेकिन WWE में उनके काम के मुकाबले वो रकम काफी कम है। यह भी पढ़ें:ब्रॉक लैसनर ने MMA से रिटायरमेंट ली 2016 में ब्रॉक लैसनर ने 1 दर्जन से भी कम मैच लड़े। रैसलमेनिया 32 में ब्रॉक ने स्ट्रीट फाइट मैच में डीन एम्ब्रोज़ को हराया। समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन को मात दी, तो वहीं सर्वाइवर सीरीज़ में गोल्डबर्ग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। रैसलमेनिया 33 में द बीस्ट का सामना गोल्डबर्ग के साथ होगा, ये इन दोनों स्टार्स के बीच तीसरा मैच होगा। अगर गोल्डबर्ग फास्टलेन में केविन ओवंस को हराकर यूनिवर्सल बन जाते हैं तो गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया से पहले रॉ के कुछ एपिसोड्स में नजर आ सकते हैं, ताकि रैसलमेनिया में होने वाली गोल्डबर्ग के खिलाफ फाइट को हाइप दे सकें। ब्रॉक लैसनर रॉ के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं, ऐसे में उनके द्वारा इतनी मोटी रकम कमाना कोई अचंभे वाली बात नहीं है। ब्रॉक लैसनर WWE में सालाना सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में से एक हैं।