रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सबस बड़ा मुकाबला होगा। इस मैच का इंतजार सभी फैंंस को है। उधर Wrestling Observer Newsletter के अनुसार ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियनशिप बन सकते है। वैसे गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया 20 और 2016 सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर को बुरी तरह हराया है। कहा ये जा रहा है कि रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियनशप को लेकर कुछ हफ्ते पहले बहुत बड़ी डील की गई थी। जिसमें जैरिको-ओवंस और गोल्डबर्ग-लैसनर का नाम शामिल था। अंत में जो सभी ने सोचा था वहीं हुआ। रैसलमेनिया 31 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करने के बाद से लैसनर पहली बार यहां किसी टाइटल के लिए लड़ते नजर आएंगे। Wrestling Observer Newsletter के अनुसार ये पहला मेन इवेंट है जो पहली बार लीक हुआ है। अगर लास्ट टाइम पर कोई प्लान चेंज नहीं होता है तो ये निश्चित है की लैसनर यहां यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। इसके पीछे का एक कारण भी सामने आया है कि सर्वाइवर सीरीज में लैसनर इतनी जल्दी इसलिए हार गए क्योंकि चैंपियन के साथ ज्यादा लंबा मैच संभव नहीं हो सकता है। वैसे ये सब खुलासे रैसलमेनिया को लेकर है। और फिलहाल हम इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि मंडे नाइट रॉ में हमें कुछ हिंट मिल सकता है। यहां हमें पता चल सकता है कि रैसलमेनिया में कौन चैंपियन बनेगा। रैसलमेनिया के बाद का शिड्यूल अभी पता नही हैं, लेकिन ये देखने वाली बात होगी की चैंपियंस की बुकिंग फिर किस हिसाब से होगी। फैंस को अब रैसलमेनिया 33 का इंतजार है। गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच पिछले साल से जंग चल रही है। सर्वाइवर सीरीज में इन दोनों का मुकाबला हुआ था। लेकिन यहां गोल्डबर्ग एक बार फिर लैसनर पर भारी पड़ गए थे। इसके बाद रॉयल रंबल में भी गोल्डबर्ग ने लैसनर को एलिमिनेट कर दिया था। अब जब केविन ओवंस को हराकर गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियन बन गए है तो जाहिर सी बात थी कि लैसनर ही अब उनका सामना रैसलमेनिया में करेंगे।