WWE ने अगले हफ्ते की रॉ के लिए विमेंस चैंपियनशिप मैच का एलान कर दिया है जिसमें बेली का सामना चैंपियन शार्लेट से होगा या यूं कहे कि रॉयल रंबल का रीमैच देखने को मिलेगा।
रॉ का अगला एपिसोड टी-मोबाइल एरिना लास वेगास में होने वाला है जहां बेली और शार्लेट के बीच तीसरी बार विमेंस चैंपियनशिप का मैच देखा जाएगा। इससे पहले बेली और शार्लेट काफी बार रैसलिंग कर चुकी है जब ये दोनों सुपरस्टार NXT का हिस्सा थी। हालांकि रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए ये तीसरा मैच है जबकि विमेंस चैंपियनशिप के लिए 6ठां मौका है जब ये दोनों सुपरस्टार आमने सामने होने वाली है, इस लिस्ट में NXT के मैच भी शामिल है। बेली ने NXT TakeOver में चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किय है जब उन्होंने उनकी रॉ की साथी दोस्त साशा बैंक्स को मात दी थी। बेली ना सिर्फ चौथी विमेन रैसलर है जिन्होंने खिताब अपने नाम किया है जबकि चौथी ऐसी रैसलर है जिसने लंबे वक्त तक टाइटल अपने पास रखा।
शार्लेट NXT की वो विमेंस चैंपियन है जिन्होंने चैंपियनशिप का खिताब 258 दिनों तक अपने पास रखा इस लिस्ट में शार्लेट दूसरे स्थान पर थी। हालांकि असुका ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है शार्लेट एक मात्र डिवा चैंपियन है जिसने रॉ की विमेंस चैंपियनशिप को 4 बार जीता।
हालांकि इस फिउड में दिख रहा है कि रॉ की विमेंस चैंपियनशिप को अगले हफ्ते होने वाले मैच में बेली जीत लेंगी। दरअसल, शार्लेट और साशा बैंक्स के फिउड में ऐसा ही कुछ देखा गया, क्योंकि शार्लेट ने सभी पीपीवी में खिताब जीता जबकि साशा ने रॉ में टाइटल जीता। ये फिउड भी वैसा ही कुछ देखा जा रहा है। कयास येे भी लगाया जा रहा है कि बेली अपना मेन रोस्टर ने पहला खिताब जीतने वाली है। फैैंस के लिए ये मैच बुक कर लिया है देखना होगा कि इस मैच का नतीजा क्या होता है, उम्मीद है कि शार्लेट फिर मैच जीत लेगी और विकली शो पर हार के सिलसिले पर ब्रेक लगा देगी। खैर, इस फिउड का ये सही समय है क्योंकि इससे रैसलमेनिया की कहानी भा साफ हो जाएगी, वहीं फास्टलेन में भी फैंस को विमेेंस डिवीजन का शानदार मैच देखने को मिल सकता है। लेकिन इस शानदार मैच में जीत किसकी होगी ये देखना रोमांचक होगा।