हमें आप सबको बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि पूर्व WWE क्रूजरवेट चैम्पियन चावो गुरेरो सीनियर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया। गुरेरो हॉल ऑफ फेमर एडी गुरेरो के बड़े भाई और पूर्व WWE और लूचा अंडरग्राउंड स्टार चावो गुरेरो जूनियर के पिता भी हैं। उन्हें चावो क्लासिक के नाम से भी जाना जाता था, वो 2016 में लूचा अंडरग्राउंड में नज़र आए थे। उन्होंने रे मिस्टीरियो और उनके बेटे के बीच हुए मैच में दखल दिया, आपको बता दें उस मैच में यह शर्त थी कि जो भी यह मैच हारेगा, उसे लूचा को छोड़कर जाना होगा। गुरेरो काफी एंटरटेनिंग थे। इस मुश्किल समय में हमारी दुआ गुरेरो फैमिली के साथ हैं।
Edited by Staff Editor