क्रिस जैरिको ने RAW के ओपनिंग सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर को अपनी 'लिस्ट' में डाला

WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको इस समय चमकता सितारा है। जैरिको की नजर अपने हर परफॉर्मेंस पर रहती है। साथ ही फैंस की नजर भी उन पर रहती है। ये ही वजह है कि उनका हर सैगमेंट काफी उत्साहवर्धक होता है। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में एक बार उन्होंने फिर दिखा दिया कि क्यों फैंस उनके सैंगमेंट को मिस नहीं करना चाहते है। इस शो में भी जैरिको ने बारिकियों से अपने परफॉर्मेंस की बात कही। Give Me Sport के अनुसार, इस शो की शुरूआत रोमन रेंस और पॉल हेमन ने की। जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन, जैरिको और ओवंस भी शामिल हुए। और इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने जबरदस्त वापसी की। इसके बाद जैरिको ने लगातार लैसनर के बारे में कुछ ना कुछ कहते रहे।

Ad
youtube-cover
Ad

इस शो के शुरुआत से, जैरिको की लिस्ट फैंस के बीच में काफी प्रसिद्ध हो गया था। क्योंकि ये जैरिको का खास परफॉर्मेंस था। जिसका क्रेडिट बेहतरीन काम को जरूर जाना चाहिए। अपनी लिस्ट में लैसनर को शामिल करना, और उन्हें अपने मुताबिक एंट्री करवाना ये देखने वाली बात थी। क्रिस जैरिको को लेकर ये अफवाहें सामने आ रही है कि, जल्द WWE में उनका करियर खत्म हो जाएगा। लेकिन ब्रॉक को अपने सैगमेंट में लाकर उन्होंने अपने डेडीकेशन को साबित कर दिया। क्रिस जैरिको और ब्रॉक लैसनर दोनों ही रॉयल रंबल में शामिल होंगे। यहां इन्हें देखना काफी अच्छा रहेगा। वैसे क्रिस जैरिको को फैंस बहुत पसंद करते है। बदलते वक्त के साथ जैरिको ने अपने आप को काफी बदला है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications