WWE अफवाह: बतौर UFC फाइटर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे सीएम पंक

2014 में सभी को बहुत हैरानी हुई थी, जब मॉडर्न एरा में सबसे लंबे समय तक WWE वर्ल्ड चैैंपियन बने रहने वाले सीएम पंक ने WWE को अलविदा कहा। उन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायरमेंट लेते हुए कहा कि रैसलिंग मिक्स मार्शल आर्ट्स से ज्यादा रिस्की है। सीएम पंक के फैंस को काफी अच्छा लगा जब उन्होंने अपना यूएफसी डैब्यू अनाउंस किया। सीएम पंक दिसंबर 2014 से UFC का हिस्सा हैं।चोट की वजह से सीएम पंक का यूएफसी डैब्यू और ट्रेनिंग लेट होती जा रही है। पिछले साल उनका डैब्यू कमर और चोट की वजह से लेट हो गया था। कुछ समय बाद अफवाह सामने आई कि 6 जून को UFC 199 में वो डैब्यू करेंगे। लेकिन कमर की सर्जरी की वजह से डैब्यू नहीं हो पाया। रैसलिंग ऑबजर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर के मुताबिक काफी सारी रिपोर्ट्स से पता चलता है कि सीएम पंक काफी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन वो ज्यादा तरक्की नहीं कर पाए हैं। ऐसी खबरे हैं कि उन्होंने जिम में काफी लाइव सेशंस में हिस्सा लिया है, लेकिन वो उसमें अच्छा नहीं कर पाए। डेली रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक मिकी गॉल सीएम पंक को उनके डैब्यू मैच में 2-0 से हरा देंगे। सीएम पंक को साइन करने के पीछे मीडिया कवरेज पाना मेन कारण हो सकता है। अगर सीएम पंक जल्दी सुधार नहीं करेंगे तो उनका UFC करियर खराब हो सकता है।