WWE का लाइव 12 मार्च को मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में होगा। हमने आपको पहले ही बताया था कि इसमें ब्रॉक लैसनर का सामना केविन ओवंस के साथ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। WWE ने MSG में होने वाले लाइव इवेंट को लेकर मैच कार्ड की लिस्ट जारी की है। MSG लाइव इवेंट का मैच कार्ड: जॉन सीना Vs ब्रे वायट (WWE चैंपियनशिप मैच) रैंडी ऑर्टन Vs ल्यूक हार्पर -केविन ओवंस Vs ब्रॉक लैसनर (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) -डीन एम्ब्रोज़ Vs द मिज़ Vs बैरन कॉर्बिन (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच) -डॉल्फ जिगलर Vs अपोलो क्रूज़ -द अमेरिकन एल्फा Vs द उसोज़ (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच) -एलैक्सा ब्लिस, मिकी जेम्स, नटालिया, कार्मैला Vs निकी बैला, टैमिना, बैकी लिंच और नेओमी -रायनो, कलिस्टो, हीथ स्लेटर Vs कर्ट हॉकिंस और ब्रीजांगो MSG में होने वाला लाइव इवेंट स्मैकडाउन का शो है, लेकिन शो में स्टार पावर को बढ़ाने के लिए ब्रॉक लैसनर और केविन ओवंस के मैच को जोडा गया है। जॉन सीना और ब्रे वायट के बीच मैच भी काफी मजेदार होगा। एलिमिनेशन चैम्बर नजदीक आ रहा है, जिसमें जॉन सीना डीन एम्ब्रोज, द मिज़, बैरन कॉर्बिन, एजे स्टाइल्स, ब्रे वायट के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। अटकलें सामने आई है कि ब्रे वायट एलिमिनेशन चैम्बर में जीत हासिल कर चैंपियन बन सकते हैं। यह भी पढ़ें:WrestleMania के लिए 5 ऐसे मैच जो Royal Rumble द्वारा संभव हो सके हैं MSG में होने वाले लाइव इवेंट्स हमेशा ही अच्छे होते हैं। इस मैच कार्ड की एक और दिलचस्प बात है और वो टैमिना स्नूका हैं। टैमिना चोट की वजह से लंबे समय से बाहर चल रही है, ऐसे में वो स्मैकडाउन लाइव में वापसी करेंगी। PWInsider की रिपोर्ट की मानें तो वो बतौर फेस कंपनी में वापसी करेंगी। WWE स्मैकडाउन का अगला पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर होगा, जिसके मैच परिणाम का MSG के मैच कार्ड पर प्रभाव पड़ सकता है। अटकले हैं कि जॉन सीना, अमेरिकन एल्फा और एलैक्सा ब्लिस अपने खिताब हार सकती हैं। स्मैकडाउन के लाइव इवेंट में ब्रॉक Vs केविन के मैच की वजह से मैच कार्ड और शानदार बन गया है।