प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में फिनिशिंग मूव्स रैसलिंग मैचों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे हैं। फिनिशिंग मूव्स को मैच खत्म करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। फिनिशिंग मूव्स को स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए भी कई बार इस्तेमाल में लाया जाता है। कई बड़े मैचों में स्टार्स को अपने खतरनाक मूव्स इस्तेमाल करने से रोका जाता था, वो भी खासकर बड़े मैचों में। Four3Four की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा ही वाक्या अब NXT में देखने को मिल सकता है और वो रैसलर हैं एम्बर मून। NXT टेकओवर में डैब्यू करने के बाद से ही एम्बर मून NXT विमेंस डिवीजन की महिला रैसलरों के लिए खतरा साबित हो रही हैं। मून की कामयाबी का बड़ा कारण उनका फिनिशिंग मूव एक्लिप्स है। मून टॉप रॉप से डाइव करते हुए स्टार्स को स्टनर लगाती हैं और फैंस इस मूव को देखकर खासे उत्साहित होते हैं। एक्लिप्स की वजह से ही मून को हाल ही में अपनी सबसे बड़ी NXT जीत हासिल हुई थी। NXT के हाल के एपिसोड में मून ने एक्लिप्स देकर बिली के को हराया और NXT टेकओवर:ओरलैंडो में विमेंस चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटैंडर बनीं। जीत के बाद मून जश्न मना रही थीं, वहीं बिली दर्द से करहा रही थी। बिली के और पेयटन रॉयस ने एम्बर मून के एक्लिप्स मूव को बैन करने के लिए ट्विटर पर मुहिम छेड़ी है। @WWENXT @TripleH @RealKingRegal I DEMAND you to make @WWEEmberMoon 'Eclipse' ILLEGAL! she hurt my best friend @BillieKayWWE & I'm mad ? — Peyton Royce (@WWEPeytonRoyce) March 9, 2017 (मैं ट्रिपल एच, विलियम रीगल से अपील करती हूं कि एम्बर मून के एक्लिप्स को बैन कर दिया जाए) I second this! Can everybody please tweet #BanTheEclipse !!!! https://t.co/XCP2tclcec — Billie Kay (@BillieKayWWE) March 9, 2017 (मेरी भी यही मांग है) देखने वाली बात होगी कि WWE इस मूव को बैन करेगी या फिर सिर्फ स्टोरी को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि इसी मूव की वजह से एम्बर मून NXT टेक ओवर ओरलैंडो में NXT विमेंस चैंपियन बन जाएं।