रैसलमेनिया के लिए करीब एक महीने का वक्त बचा है लेकिन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट से कौन लड़ेगा इसकी खबर किसी को नहीं है । हालांकि इन सबके बीच स्मैकडाउन में 10 मैन बैटल रॉल मैच करवाया गया लेकिल बदकिस्मती से उसका भी नतीजा नहीं निकला जिसको देखते हुए स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने अगले हफ्ते स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और ल्यूक हार्पर के मैच का एलान कर दिया और शर्त रखी जीतने वाला ब्रे वायट के खिलाफ रैसलमेनिया में लड़ेगा ।
दरअसल पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट से रैसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए लड़ने से इंकार कर दिया। रैंडी ने रॉयल रंबल जीतकर चैंपियन बनने का मौका हासिल किया था लेकिन वायट फैमिली का हिस्सा होते हुए रैंडी ने ब्रे वायट से मैच के लिए मना कर दिया जिसके बाद कई हैरान कर देने वाले पल देखे गए। रैसलमेनिया को ध्यान में रखते हुए इस हफ्ते के लिए बैटल रॉयल का एलान किया गया। जबकि इसमें सुपरस्टार सीना , एम्ब्रोज, स्टाइल्स , हार्पर, बैरन , डॉल्फ और अन्य रैसलर्स ने हिस्सा लिया। इस मैच का अंत काफी नाटकीय रुप से हुआ, सभी सुपरस्टार एलिमिनेट हो गए थे लेकिन हार्पर और स्टाइल्स रिंग में बचे थे। हालांकि दोनों सुपरस्टार्स एक साथ रिंग के बाहर गिरे लेकिन रैफरी और ऑफिशियल इस मैच का नतीजा नहीं निकाल पाए। जिसके कराण उन्हें अगले हफ्ते की स्मैकडाउन में नंबर 1 कंटेंडर का मैच रखना पड़ा। खैर, अब देखना होगा कि अगले हफ्ते होने वाले नंबर 1 कंटेंडर मैच में क्या होगा क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे ये अभी कहा नहीं जा सकता। हालांकि एक बात तय है कि ये मैच रोमांचक होगा और शायद कहीं ना कहीं रैंडी ऑर्टन भी इस मैच में दखल देकर सारा खेल बदल सकते है, लेकिन सभी जबरदस्त पलों को देखने के लिए कुछ वक्त का इंतजार तो करना पड़ेगा।