डॉल्फ जिगलर ने जॉन सीना से नफरत करने की वजह बताई

Ankit

रैसलमेनिया 29 से पहले डॉल्फ जिगलर ने सैम रॉबर्ट्स को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें कहा था कि वो क्यों असल जिंदगी में जॉन सीना से नफरत करते हैं। सैम रॉबर्ट्स ने ये इंटरव्यू अपने पोडकास्ट के 115वें एपिसोड में रिलीज किया। रैसलमेनिया 29 में डॉल्फ जिगलर ने बिग ई के साथ टीम बनाई थी वहीं एजे ली भी इनके साथ थी । इन दोनों ने WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए केन और डैनियल ब्रायन की जोड़ी के खिलाफ पीपीवी में मैच खेला था। हालांकि इस मैच में केन और ब्रायन ने अपने टाइटल को सही तरह से बचा लिया। रैसलमेनिया 29 के बाद जिगलर ने अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश किया और एल्ब्रटो डेल रियो के खिलाफ इस्तेमाल कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। अपने इंटरव्यू में जिगलर ने कहा कि वो इसलिए सीना से नफरत करते है क्योंकि जिस जगह पर कंपनी में सीना है वो स्थान खुद हासिल करना चाहते है। जिगलर ने कहा कि सीना कंपनी के लिए पोस्टर ब्वॉय से कम नहीं है। " किसी कारण से ही वो कंपनी के फेस है। उन्होंने लगातार कंपनी को अच्छेें मैचेस दिए हैं , पोस्टर ब्वॉय के तौर पर वो मेन इवेंट में होते है इतना ही नहीं रैसलमेनिया के मेन इवेंट में भी दिखाई देते है। वो सच में महान है इसलिए मैं उनसे नफरत करता हूं। मैं उनकी जगह लेना चाहता हूं, और उनकी तरह बेस्ट बनना पसंद करुंगा। हालांकि हम दोनों की दुश्मनी हुई लेकिन वो सही है इससे रोमांच बना रहता है। " हालांकि जिगलर ने कहा कि अगर रैसलिंग के तौर पर दोनों को देखेंगे तो वो खुद को सीना से बेहतर मानते है। उन्होंने कहा वो फैंस के साथ भी ज्यादा घुलमिल जाते है। " मैं सीना से नफरत करता हूं, मुझे उनकी हर बात बेकर लगती है , सीना जिस चीज के लिए स्टैंड लेेेते है मुझे उससे नफरत है। मेरा फैंस के साथ रिश्ता काफी अच्छा है इतना ही नहीं न्यू यॉर्क में मुझे फैंस का अच्छा सपोर्ट मिला । हालांकि वो एक शानदार रैसलर है , वो कंपनी का फेस है , मेरे बारे में कोई क्या जानता होगा, मैं बस एक फिल्म स्टार की तरह लगता हूं जिसने कुछ अच्छे मैच दिए है " देखना दिलचस्प होगा कि इस पुराने इंटरव्यू के रिलीज होने के बाद क्या नजीता निकलता है। जिगलर ने जब ये इंटरव्यू किया था तब उन्हें हील का किरदार दिया था जिसके कारण कुछ शब्दों का प्रयोग किया। उम्मीद है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जब जिगलर ने अपने करियर की शुरुआत की थी तो मेन रोस्टर में काफी नाम होते थे, जिसके कारण किसी का भी किसके प्रति जलन दिखना लाजमी था। वहीं सीना की कामयाबी ने काफी रैसलर्स के करियर को पीछे छोड़ा। हालांकि ये इंटरव्यू तब रिलीज किया गया जब जिगलर एक अच्छे मुकाम पर है ऐसे में फैंस क्या प्रतिक्रियाए देते है ये देखना दिलचस्प होगा।