एलिमिनेशन चैंबर को WWE में होने वाले सबसे खतरनाम मैचों में से एक माना जाता है, क्योंकि चैंबर लोहे का बना होता है और इसमें चारों तरफ लोहे की चेन लगी होती है। एक बात जो एलिमिनेशन चैंबर को स्टील केज और हैल इन ए सैल से अलग करती है वो है इसका स्टील/लोहे का रैम्प। ये रैम्प रिंग की रस्सियों के चारों तरफ बना होता है, जिस पर गिरने पर किसी भी सुपरस्टार को गंभीर चोट आ सकती है। एलिमिनेशन चैंबर के दौरान मैचों को स्टार्स को खून आना एक आम बात है। जिससे कोई भी शख्स इस बात का अंदाजा लगा सकता है, इन मैचों में स्टार्स अपने शरीर को कितना खतरे में डालते हैं, ताकि फैंस को ज्यादा इंटरटेन किया जा सके। WWE इतिहास में ढेरों ऐसे एलिमिनेश चैंबर के मैच हुए हैं, जिनको कुछ पलों के देखकर सभी हैरानी में पड़ गए। ऐसी ही कुछ पलों को आप नीचे दी गई वीडियो में देख सकते हैं।