PWInsider.com की रिपोर्ट के अनुसार फिन बैलर जल्द ही रिंग में दिखने वाले और जल्द ही उनकी वापसी तय है क्योंकि फिन को मार्च में होने वाले लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा हैं। समरस्लैम 2016 के बाद से फिन बैलर रिंग से दूर है। फिन ने इस पीपीवी में पहला यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब जीता था। समरस्लैम में फिन का मुकाबला सैथ के खिलाफ था जहां बैलर को कंधे में चोट लग गई थी। ये चोट तब फिन को लगी जब उन्हें सैथ ने टर्नबक्ल पावरबॉम्ब मारा था जिसके बाद उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया था। हालंकि चोट के साथ फिन ने मैच को पूरा किया और खिताब जीतकर ही सांस ली। फिन की जीता काफी कम समय के लिए रहीं क्योंकि अगले ही दिन रॉ में उन्होंने अपनी बेल्ट को वापसी कर दिया और चोट की सर्जरी के लिए चले गए। उस वक्त डॉक्टर्स ने बताया था कि फिन की चोट काफी गंभीर है और उन्हें रिकवरी के लिए लगभग 6 महीनों का वक्त लगेगा। वहीं जब डॉक्टर्स ने सर्जरी शुरु की उसके बाद डॉक्टर्स की रिपोर्ट में आया कि फिर ये तैयार होने लिए कुछ ज्यादा वक्त भी लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिन को 10 मार्च को बफालो में होने वाले लाइव इवेंट, 11 मार्च और 26 मार्च को न्यू यॉर्क में होने वाले लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया है। उम्मीद है कि इन इवेंट में सिर्फ वो शिरक्त ना करे बल्कि रैसलिंग भी करे। डिमोन किंग के लिए ये किसी अच्छी खबर से कम नहीं है। उनके 6 महीने भी पूरे होने वाले हैं। उन्होंने अपना सारा वक्त रिहैब में निकाला है। मेडिकली भी फिन अब पूरी तरह से ठीक है वहीं 24 फरवरी को फिन को पूरे 6 महीने हो जाएंगे। दूसरी ओर सैथ रॉलिंस भी चोटिल है ऐसे में फिन की ठीक होने की खबर रॉ के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि कंपनी को भी रैसलमेनिया 33 से पहले कुठ बड़े नाम चाहिए जिससे वो अपने इवेंट को शानदार बना सके। वहीं अब देखना होगा कि फिन बैलर रॉ में कब वापसी करते है और फैंस को फिर से वहीं अंदाज दिखाते है।