WrestlingInc.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिन बैलर न्यू ओरलियंस में हुए कॉमिक कोन में नजर आए। इस दौरान फिन बैलर ने फैंस के सवालों का जवाब दिया। एक युवा फैन ने बैलर से उनकी चोट और वापसी की बातों को लेकर सवाल किया। सवाल पूछने के दौरान फैन भावुक हो गया और बैलर ने उसे स्टेज पर ही बुला लिया और उसे साथ बैठाकर सवालों के जवाब दिए। फैन ने बैलर ने वापसी को लेकर सवाल किया। द डीमन किंग ने जवाब देते हुए कहा, "जैसा कि तुम देख ही सकते हो कि मेरा कंधा काफी ठीक है। मुझे उम्मीद है कि मैं वापसी कर रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस के साथ लड़ सकूं। जुलाई महीने में ब्रैंड स्पलिट के दौरान स्टैफनी मैकमैहन और मिक फोली ने फिन बैलर को रॉ के लिए पिक किया था। रॉ में डैब्यू करते हुए बैलर को मेन इवेंट में डाल दिया गया। जहां उन्होंने रूसेव, सिजेरो और केविन ओवंस के साथ फैटल 4 वे मैच में हिस्सा लिया। फैटल 4 वे मैच जीने वाले को समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए मौका मिल सकता था। फिन बैलर ने फैटल 4 वे मैच जीता और बाद में रोमन रेंस को हराकर समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ने के लिए अपनी जगह पक्की की। समरस्लैम में मैच के दौरान सैथ रॉलिंस ने उन्हें रिंग के बाहर पावरबॉम्ब दिया। इसी दौरान फिन को चोट लगी, हालांकि उन्होंने मैच जारी रखा और पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि उन्हें अगले ही दिन रॉ में चैंपियनशिप चोट की वजह से छोड़नी पड़ी। अभी कई तरह के सवालों के जवाब मिलना बाकी है। क्या फिन बैलर रैसलमेनिया से पहले वापसी कर पाएंगे और अगर वो वापसी कर भी लेंगे तो उनका सामना कहां और किसके साथ होगा। जैसे ही फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस ने लड़ने की उम्मीद जताई है। इस बात की काफी कम संभावना नजर आती है, क्योंकि अटकलों पर गौर किया जाए तो ऐसी उम्मीद लग रही है कि रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस के साथ ट्रिपल एच का सामना हो सकता है। 5 year old Logan teaches us a lesson bravery this weekend @wizardworld #neworleans #nola ❤️ @… https://t.co/9k8EGF9tyS — Finn Bálor (@FinnBalor) January 9, 2017