IWNerd की रिपोर्ट के अनुसार फिन बैलर को रैसलमेनिया 33 के ग्रैंड स्टेज पर मैच नहीं मिला है ,लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो रैसलमेनिया 33 में नहीं दिखने वाले। फिन बैलर शायद समोआ जो को टक्कर देने के लिए सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच के नॉन सेंक्शन मैच में दस्तक दे सकते हैं। WWE ऑफिशियल्स ने फिन बैलर की वापसी को देखते हुए रैसलमेनिया में उन्हें कोई मैच नहीं दिया, कंपनी चाहती है कि पहले वो पूरी तरह से फिट हो जाएगा उसके बाद उनके लिए प्लान बनाए जाए। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी फिन बैलर के लूक के साथ भी कुछ नया कर सकती है जिससे उनकी मार्केट अच्छी बन जाए। बताया जा रहा है कि अब फिन बैलर को मास्क के साथ देखा जाएगा , इससे पहले फिन अपने चेहरे पर रंग लगाकर आते थे जो काफी खतरनाक लगता था। भले ही फिन बैलर को ऑरलैंडो में मैच ना मिल पाया हो लेकिन WWE के अधिकारी फिन बैलर के लिए कुछ बड़ा प्लान सोच रहे हैं। अभी कुछ तय नहीं है कि क्या सैथ रॉलिंस मैच से पहले फिन को बुलाएंगे या फिर जब समोआ जो दखल देंगे तब फिन उनकी मदद करेंगे। जो भी हो ऑरलैंडो में इतिहास तो बनने वाला है। रैसलमेनिया के बाद रॉ में फिन बैलर को बड़ा पुश मिल सकता है। सैथ रॉलिंस की मदद करने के बाद फिन का फिउड समोआ जो या फिर ट्रिपल एच के साथ देखने को मिल सकता है। उम्मीद ये भी है कि रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच के बाद वो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रीमैच मांग सकते हैं। क्योंकि फिन वो सुपरस्टार थे जिन्होंने सबसे पहले इस खिताब को जीता था लेकिन जीत की अगली रात ही चोट के कारण उन्हें टाइटल को वापसी लौटना पड़ा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिन बैलर की वापसी किस प्रकार से होती है