पूर्व WWE और WCW सुपरस्टार फ्रैड ओटमैन हॉस्पिटल में भर्ती

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व WWE, WCW सुपरस्टार फ्रैड ओटमैन हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनकी पत्नी ने फेसबुक पर इत बात की जानकारी दी। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्हें अस्पताल में किस वजह से भर्ती कराया गया है। उन्हें पत्नी के अनुसार फ्रैड को किसी तरह का इन्फैक्शन हुआ है। अस्पताल में भर्ती फ्रैड ओटमैन ने अपने बेड से बाहर की एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की।

Ad
Ad

इस तरह की बातें सामने आई हैं कि ओटमैन को जल्द ही उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर अर्थक्वेक के साथ WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। नैचुरल डिज़ास्टर्स नाम की इस टैग टीम ने 90 के दशक में एक बार WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। फ्रैड ओटमैन का करियर WWE के बाहर भी रहा है। WCW में शॉकमास्टर के नाम से उन्हें किरदार ने खूब वाहवाही लूटी और नाम कमाया। ओटैमैन 1991 में WWE में बिग स्टील मैन बनकर आए और बाद में टगबोट नाम के किरदार में ढल गए। बिग मैन को काफी अच्छा पुश मिला और 1990 में वो हील बन गए और अर्थक्वेक्स के साथ मिलकर टीम बनाई। 1993 में हुई शॉकमास्टर घटना से वो नहीं उबर पाए, 1994 में वो WWE में टायफून के नाम से लौटे और बाद में जापान चले गए। 2001 में उन्होंने रैसलिंग से रिटायरमेंट ले ली। ओटमैन को प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे अच्छे शख्स में से एक माना जाता है। पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन विवादों से काफी दूर रहते थे औऱ उनके बारे में गलत सुनने को बहुत कम ही मिलता है। ओटमैन WWE के दिग्गज रहे गोल्डस्ट और कोडी रोड्स के अंकल हैं। ओटमैन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से रैसलिंग जगत को धक्का लगा है। सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे होंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications