5 मार्च 2017 को होने वाली रॉ की एक्सक्लूसिव पे-पर-व्यू फास्टलेन के लिए गोल्डबर्ग का ऑफिशियली प्रचार किया जा रहा है। ये नए साल में रॉ की पहली पे-पर-व्यू होगी जबकि रैसलमेनिया 33 से पहले आखिरी। इस पीपीवी में गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मैच देखा जा सकता है। ये इवेंट BMO हैरिस ब्राडली सेंटर मिल्वौकी में होगा। WWE Fastlane पे-पर-व्यू का पहली बार BMOHBC में आयोजन किया जा रहा है। जो रविवार 5 मार्च को है। इस पे-पर-व्यू में गोल्डबर्ग, रोमन रेंस, केविन ओवंस , शार्लेट, बेली, न्यू डे, टैग टीम चैंपियनशिप, और एंजो- बिग कैस होंगे। गोल्डबर्ग ने WWE में वापसी 2K17 के जरिए की थी, जब उनकी फोटो उसके कवर पेज पर लगाई गई थी। इस सबसे के बाद गोल्डबर्ग ने रिंग में दस्तक दी और रैसलमेनिया 20 में हुए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच पर पॉल हेमन की चुनौती को स्वीरकार किया था। चैलेंज अपनाने के बाद गोल्डबर्ग और लैसनर का मैच पिछले साल नंबर में हुआ जिसमें गोल्डबर्ग ने ब्रॉक को 2 मिनट से कम के वक्त में मात दी थी। गोल्डबर्ग और लैसनर दोनों ही रॉयल रंबल में हिस्सा ले रहे हैं जो 29 जनवरी 2017 को आलामाडो में होने वाली है। गोल्डबर्ग ने विस्कॉन्सिन मे WWE के लिए लास्ट फाइट 2004 में स्टॉक साइनर के खिलाफ बैटल रॉयल में लड़ी थी और जीत दर्ज कर साल 2004 की रॉयल रंबल के लिए 30वां स्थान हासिल किया था।
गोल्डबर्ग सिर्फ ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच के लिए वापसी करने वाले थे, लेकिन विंस मैकमैहन ने उन्हें रैसलमेनिया 33 तक रुकने को कहा जिसको गोल्डबर्ग ने मान लिया। रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर के मुताबिक गोल्डबर्ग ने कंपनी के साथ तीन पे-पर-व्यू के लिए करार किया है वहीं फास्टलेन के लिए वो तय कर लिए गए है। अभी तक ब्रॉक को लेकर इस पीपीवी में कोई घोषणा नहीं की गई है, हालांकि अनुमान है कि इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच इस इवेंट में हो सकता है। दूसरी ओर गोल्डबर्ग ने चैंपियनशिप टाइटल को लेकर भी अपने इरादें साफ कर दिए है।
गोल्डबर्ग की मौजूदगी फास्टलेन को और भी ज्यादा रोमांचक बना देगी क्योंकि इससे पहले फास्टलेन को कंपनी के सबसे बेकार शो के रुप में देखा जाता रहा है। जब से कंपनी ने रॉ और स्मैकाडाउन को अलग कर दिया है तभी से कुछ रैसलर्स के कंधों पर जिम्मेदारी होती है कि वो इवेंट को शानदार बनाए। जाहिर है गोल्डबर्ग की एंट्री से टिकेटों की बीक्री में इजाफा तो जरुर होगा ,लेकिन सवाल है कि इस इवेंट में गोल्डबर्ग के खिलाफ रिंग में कौन होगा। रोमन रेंस और केविन ओवंस का मैच रॉयल रंबल में यूनिर्वसल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है, इस मैच को जो भी जीतेगा वो मार्च तक चैंपियन बन जाएगा। जिससे अंदाजा लगाया गया है कि मार्च में होने वाले पीपीवी में गोल्डबर्ग के इस टाइटल के लिए लड़ सकते हैं। गोल्डबर्ग का मैच किसी के खिलाफ भी हो लेकिन WWE को हाई वोल्टेज ड्रामा तो जरुर देखने को मिलेगा