इस हफ्ते की रॉ काफी शानदार हुई क्योंकि गोल्डबर्ग ने रॉयल रंबल के बाद कदम रखा और रैसलमेनिया के लिए दिए गए ब्रॉक लैसनर के चैलेंज को स्वीकार भी कर लिया। इससे पहले भी ब्रॉक और गोल्डबर्ग की भिड़ंत हो चुकी है और हर बार गोल्डबर्ग ने बाजी अपने नाम की। रॉयल रंबल में भी गोल्डबर्ग ने ही ब्रॉक को एलिमिनेट किय़ा था, ब्रॉक के चैलेंज को स्वीकार करने के बाद अब सभी की निगाहें सिर्फ और सिर्फ रैसलमेनिया में होने वाले इन दोनों सुपरस्टार के लास्ट चैलेंज मैच पर है।
दरअसल, रॉयल रंबल के बाद पिछले हफ्ते ब्रॉक और पॉल हेमेन ने रॉ में दस्तक दी और सभी को चौंका दिया। ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 33 में अंतिम बार लड़ने के लिए चैलेंज किया । इससे पहले पॉल हेमेन ने अपने क्लाइंट ब्रॉक लैसनर की कई उपलब्धियां बताई थी । चाहे वो अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ना हो या फिर कोई और। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने गोल्डबर्ग को अंतिम चुनौती दे दी । ब्रॉक लैसनर की इस चुनौती का जवाब देने के लिए गोल्डबर्ग ने भी ट्वीट कर अगले हफ्ते रॉ में अपनी एंट्री के लिए कह दिया था।
करीब 12 साल पहले गोल्डबर्ग ने ब्रॉक को हराया था जिसके बाद,पिछलेे साल हुई सर्वाइवर सीरीज के लिए लैसनर ने गोल्डबर्ग को चैलेंज किया। गोल्डबर्ग ने रिंग में वापसी की और सर्वारइवर सीरीज में ब्रॉक के खिलाफ मैच भी लड़ा। इस मैच में ब्रॉक से सिर्फ 86 सेकेंड में द बीस्ट को मात दी थी। जिसके बाद उम्मीद थी की आने वाले वक्त में दोनों का मैच देखा जाएगा। हालांकि अब चैलेंज को स्वीकार कर लिया गया है, जबकि रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर दो सुपरस्टार टकराने वाले हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस आखिरी चैलेंज में भी स्पीयर और जैकहैमर का दबदबा देखने को मिलेगा या ब्रॉक फिर कुछ और कहानी लिखने में सफल होते है।