Fastlane में साथ दिख सकते हैं रोमन रेंस और गोल्डबर्ग

Ankit

अगर गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच रिंग में मुकाबला होता है तो फैंस के लिए शानदार लम्हा होगा साथ ही , WWE को इस पूरा सैगमेंट से काफी फायदा होगा। इन सबके बावजूद कंपनी गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच आपस में मैच के जगह दोनों की टीम बनाने का प्लान कर रही है। Inquistr, के मुताबिक कंपनी गोल्डबर्ग और रोमन रेंस को Fastlane के लिए टीम बनाने का मन बना रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अब गोल्डबर्ग की लोकप्रियता का इस्तेमाल करके WrestleMania को Fastlane से प्रमोट करने का सोच रही है। वहीं Fastlane में फैंस को गोल्डबर्ग का एक टैग मैच देखने को मिल सकता है। पिछले हफ्ते रॉ में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस ने रेड ब्रैंड के दानव ब्रॉन स्ट्रोमैन को डब्ल सपीयर मारा था जिसको काफी पसंद किया गया। हालांकि स्पीयर से पहले रिंग में गोल्डबर्ग और रेंस दोनों का फेस ऑफ दिखाया गया था। दोनों के फेस ऑस से कई सवाल सामने आ रहे हैं कि क्या आने वाले वक्त में इस दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE कोई मैच करवा सकती है। दरअसल गोल्डबर्ग और लैसनर का तीसरा मैच रैसलमेनिया 33 में होेने वाला है, लेकिन इस न्यू स्टोरीलाइन ने कुछ और भी देखने को मिल सकता है। गोल्डबर्ग 3 पीपीवी मैच के लिए साइन किए गए है वहीं अंदाजा लगाया गया है कि रैसलमेनिया से पहले Fastlane में भी गोल्डबर्ग का मुकाबला होने की संभावना है। जब से गोल्डबर्ग ने WWE में वापसी की है तभी से उनकी लोकप्रियता पर कंपनी जोर-शोर से काम कर रही है। गोल्डबर्ग और लैसनर का तीसरा मैच ओर्लेंडो में लगभग तय है उससे पहले गोल्डबर्ग ऑफिशियली रॉयल रंबल के लिए खुद की एंट्री का ऐलान कर चुके है। देखना दिलचस्प होगा कि अपने कॉन्ट्रैक्ट के चलते गोल्डबर्ग पीपीवी में रेंस के खिलाफ मैच लड़ते है या नहीं। WWE ने दोनों के लिए दूसरे एंगल से सोच रहा है। Inquistr के मुताबिक गोल्डबर्ग और रेंस की Fastlane में टीम बन सकती है तो रैसलमेनिया की कहानी को अंजाम देगी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी गोल्डबर्ग को रेंस के सपोर्ट में ये फैसला ले सकती है जिससे उन्हें रैसलमेनिया में फायदा पहुंचेगा। हालांकि इस फैसले पर कंपनी ने अभी तक मुहर नहीं लगाई है। इन सभी मामलों पर तस्वीर रॉयल रंबल के बाद ही साफ हो पाएगी, कि आखिर कंपनी फ्यूचर के लिए क्या प्लान कर रही है। अगर WWE इन दोनों के साथ आगे बढ़ना चाहेगी, तो यकीनन गोल्डबर्ग और रेंस रिंग में एक साथ दिखेंगे और स्ट्रोंग हील देखने को मिलेगा। इस मैच के लिए ओंवस और जैरिको दोनों के खिलाफ लड़ सकते हैं क्योंकि इससे अच्छा विकल्प कंपनी के पास नहीं होगा। वहीं स्ट्रोमैन भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते है क्योंकि पिछले हफ्ते ही दोनों ने इस मोनस्टर को सपीयर मारा था। देखा जाए तो WWE का ये अच्छा कदम हो सकता है। लैसरन के खिलाफ गोल्डबर्ग का प्रोग्राम सेट किया जा रहा है, वहीं रैसलमेनिया से पहले कंपनी के पास मौका होगा कि वो एक अच्छा मंच बनाए जिससे फैंस की दिलचस्पी इस इवेंट को देखने के लिए बढ़ जाए।