WWE में कई सुपरस्टार्स ऐसे है जिनके करियर के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। क्योंकि अंडरटेकर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। हर साल रैसलमेनिया में ये कहा जाता है कि वो अब इसके बाद नजर नहीं आएंगे। लेकिन फिर वो कहीं ना कहीं रैसलमेनिया से पहले यहां नजर आ जाते है। लेकिन सभी के दिमाग में एक ही सवाल रहता है कि इन सुपरस्टार्स का रैसलमेनिया के बाद क्या होगा ? एक ऐसे ही WWE में अभी सुपरस्टार गोल्डबर्ग हैं। comicbook.com के अनुसार, हो सकता है कि इस साल के बाद गोल्डबर्ग अब कंपनी में नजर नहीं आएंगे। गोल्डबर्ग इस समय WWE में यूनिवर्सल चैंपियन है। गोल्डबर्ग ने पिछले साल सर्वाइवर सीरीज 2016 में कंपनी में वापसी की थी। सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर को हराकर उन्होंने सभी को चौंका दिया था। इसके बाद गोल्डबर्ग लगातार रॉ में आए थे। 2017 रॉयल रंबल में भी वो नजर आए।य़हां पर भी उन्होंने लैसनर को रिंग से बाहर फेंक दिया था। फास्टेलन में केविन ओवंस को हराकर गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। यहां पर भी मात्र 5 मिनट में उन्होंने केविन ओवंस को हरा दिया था। यहां पर उन्होंने WWE यूनिवर्स को ये संकेत दे दिया था की उनका आना कुछ गलत नहीं था। अब रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर से मुकाबला करेंगे। कल हुए रॉ में उन्होंने लैसनर को एक शानदार स्पीयर दिया था। इसके कुछ घंटों बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट किया। जहां पर उन्होंने संकेत दिया कि रैसलमेनिया के बाद कंपनी के साथ वो छोड़ देंगे। Call it luck.... hard work......or fate. Still trying to grasp the moment from last night. Thank you to all the fans who've welcomed me back during this run. Truly an honor to have my family along for the ride this time! #humbled #grateful #priceless #familyfirst The biggest #thankyou goes out to my wonderful wife who's put up with me during this time. Also quite important is that none of this would've happened without the @wwe giving me the opportunity. #thankuall #teamgoldberg BTW , if you think I'm throwing in the towel you know nothing about me. Expect all hell to break loose at #wrestlemania no matter what I'm going out on my sword! If I got 1 or 50 left I'm bringing the heat!!!! #bankonit A post shared by GOLDBERG (@goldberg95) on Mar 28, 2017 at 9:14am PDT इस पोस्ट में सबसे मजेदार चीज ये थी कि उन्होंने कहा कि वो रैसलमेनिया में जाकर अपना पूरा युद्ध लड़कर आएंगे। खैर 2 अप्रैल को रैसलमेनिया का आयोजन होना है। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। देखना होगा की इस मैच में कौन बाजी मारेगा?