यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने पूर्व WWE सुपरस्टार ऐज और क्रिश्चियन के नए पोडकास्ट ‘Edge and Christian’s Pod of Awesomeness’ पर शिरकत की। गोल्डबर्ग ने पोडकास्ट पर बात करते हुए वादा किया कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया मैच जबरदस्त होगा। गोल्डबर्ग ने ये भी बताया कि उन्हें पिछले कुछ मुकाबलों में ब्रॉक लैसनर के साथ हाथ खोलने का ज्यादा मौका नहीं दिया गया, वरना फैंस के बीच और इंटरस्ट बनाया जा सकता था। WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग ने इस बात पर जोर दिया कि ब्रॉक लैसनर के साथ रैसलमेनिया सर्वाइवर सीरीज़ में हुए मैच की तरह छोटा नहीं होगा। बिल गोल्डबर्ग पूर्व WCW, WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं और वो फिलहाल WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। अपने रैसलिंग करियर के सुनहरे दिनों में गोल्डबर्ग बहुत बड़े लैजेंड थे। WCW में गोल्डबर्ग की 173 मैचों की स्ट्रीक है, मतलब कि वो 173 मैच बिना हारे लड़े। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐज और क्रिश्चियन के पोडकास्ट के दौरान गोल्डबर्ग ने काफी सारे मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। जिसमें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाला रैसलमेनिया मैच, विंस मैकमैहन के साथ उनके रिश्ते, WWE के मौजूदा सफर, ट्रेनिंग जैसे मुद्दे शामिल रहे। गोल्डबर्ग ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनका और ब्रॉक लैसनर का रैसलमेनिया मैच उम्मीदों से कहीं बेहतर होगा और दोनों स्टार्स पिछले मुकाबले से बढ़कर प्रदर्शन करेंगे। आपको बता दें कि फ्लोरिडा के ओरलैंडो में गोल्डबर्ग रैसलमेनिया 33 में 2 अप्रैल(भारत में 3 अप्रैल) को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेंगे।
गोल्डबर्ग ने पिछले साल सर्वाइवर सीरीज़ से पहले वापसी कर ब्रॉक लैसनर के लड़ने के चैलेंज को स्वीकार किया था। जिसके बाद सर्वाइवर सीरीज़ के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग ने सिर्फ 1 मिनट और 26 सेकेंड में ब्रॉक लैसनर को मात दी थी। सर्वाइवर सीरीज़ के बाद भी ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग रॉयल रम्बल मैच में भी आमने सामने आए थे। रम्बल मैच के दौरान गोल्डबर्ग ने जल्दी ही ब्रॉक को बाहर कर दिया था। ब्रॉक लैसनर का पूरा ध्यान सिर्फ और सिर्फ गोल्डबर्ग से बदला लेने पर होगा।