2 अप्रैल को होने वाली रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जैसे ही रिंग में गोल्डबर्ग उतरेंगे तो वो इतिहास कायम कर देंगे। इस बार WWE रैसलमेनिया को कई तरीके से प्रमोट कर रहा है। इस बार के रैसलमेनिया कार्ड कै सिर्फ एक कार्ड के तौर पर एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा हैष जबकि इसे तीन मेन इवेंट के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है। ये तीन तरीके निम्न प्रकार से है। #1 द अंडरटेकर Vs रोमन रेंस #2 गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर #3 ब्रे वायट Vs रैंडी ऑर्टन इसके अलावा गोल्डबर्ग और लैसनर का मैच सबसे अंत में रखा गया है। WWE सिर्फ इन तीन मैचों को मेनिया ट्रिपल मेन इवेंट के तौर पर प्रमोट कर रहा है। रैसलमेनिया प्रोफेशनल रैसलिंग का सबसे बड़ा इवेंट होता है। इसका फाइनल मैच इसका मेन इवेंट होता है। पिछले कुछ रैसलमेनिया में देखे तो कंपनी ने सिर्फ एक मैच को प्रमोट किया है। वैसे रैसलमेनिया 31 में ऐसा हुआ था, जहां मेन इवेंट के लिए ट्रिपल एच Vs स्टिंग, अंडरटेकर Vs ब्रे वायट, रोमन रेंस Vs लैसनर के मैच को प्रमोट किया गया था। जबकि इसके बाद अंत में सैथ रॉलिंस को भी मनी इन द बैंक के कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर दिखाया गया था। इस समय मेन इवेंट में सबसे ज्यादा उम्र के रैसलर का हिस्सा लेने का रिकॉर्ड ट्रिपल एच के नाम है। जिन्होंने रैसलमेनिया 32 में 47 साल की उम्र में रोमन रेंस से मुकाबला किया था। लेकिन इस बार 2 अप्रैल को गोल्डबर्ग ट्रिपल एच के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, जब वो लैसनर से मुकाबला करने उतरेंगे। क्योंकि गोल्डबर्ग इस समय 50 साल के हैं। एक सबसे मजेदार फैक्ट ये भी हैं कि लैसनर सबसे युवा रैसलर है जिन्होंने मेन इवेंट रैसलमेनिया में रिकॉर्ड बनाया है। मात्र 25 साल की उम्र में साल 2003 में लैसनर ने कर्ट एंगल को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। गोल्डबर्ग रैसलमेनिया में लैसनर के खिलाफ अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप का टाइटल डिफेंड करने रिंग में उतरेंगे।