WWE Fastlane पे-पर-व्यू के मेन इवेंट का हिस्सा हो सकते हैं गोल्डबर्ग

हमने आपको पहले ही बताया था कि गोल्डबर्ग को फास्टलेन पे-पर-व्यू के लिए एडवर्टाइज किया गया था। पहले जब रिपोर्ट सामने आई तो कई लोगों का मानना था कि उनका सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा और वो रैसलमेनिया में नए विरोधी के साथ लड़़ेंगे। फिलहाल जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक दोनों को लेकर WWE क्रिएटिव्स ने अलग-अलग प्लैन सोचे हुए हैं। WWE गोल्डबर्ग को फास्टलेन का हिस्सा बनाना चाहती है। वहीं रैसलिंग इंक की मानें तो लैसनर फास्टलेन पीपीवी का हिस्सा नहीं होंगे। इसके मुताबिक गोल्डबर्ग फास्टलेन के मेन इवेंट मैच का हिस्सा होंगे। गोल्डबर्ग ने पिछले साल WWE में 12 साल बाद वापसी की और सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुए मैच में उन्हें 1 मिनट 26 सेकेंड में मात दी। उसके बाद दोनों ही स्टार्स ने रॉयल रम्बल मैच के लिए अपने-अपने नाम का एलान कर दिया। पिछले साल के आखिर में खबर सामने आई थी कि गोल्डबर्ग ने WWE के साथ 3 पीपीवी में काम करने की डील साइन की है। जिसकी वजह से लग रहा है कि WWE गोल्डबर्ग को फास्टलेन का हिस्सा बना सकती है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि फास्टलेन में गोल्डबर्ग का सामना किसके साथ होगा। लैसनर फास्टलेन का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में गोल्डबर्गा का सामना कंपनी के नए और फुलटाइम रैसलर के साथ हो सकता है। अगर मैच होता है तो पिछले हफ्तों के दौरान हुए घटना क्रम को देखते हुए गोल्डबर्ग का सामना रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन या केविन ओवंस में से किसी एक के साथ हो सकता है। रोस्टर में कम ही रैसलर हैं जोकि मेन इवेंट में गोल्डबर्ग का सामना कर सकते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि रॉयल रम्बल में केविन ओवंस और रोमन रेंस के मैच के विजेता से हो सकता है। इसके अलावा गोल्डबर्ग रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर टीम जैरिको का सामना भी कर सकते हैं।