Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर के मुताबिक, जैफ हार्डी और मैट हार्डी के WWE में आने की उम्मीद है। मैल्टज़र का मानना है कि वो दोनों रैसलमेनिया के बाद होने वाले रॉ में आ सकते हैं। TMZ को हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान मैट हार्डी ने कहा कि उनका रिंग ऑफ ऑनर (ROH) के साथ कॉन्ट्रैक्ट है और कॉन्ट्रैक्ट में होने की वजह से वो किसी और रैसलिंग प्रोमोशन के लिए नहीं लड़ सकते। जब मैट हार्डी से रैसलमेनिया के दौरान नजर आने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ब्रोकन यूनिवर्स में कुछ भी हो सकता है। TNA छोड़ने के बाद से ही हार्डीज़ ने कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज दिए हैं, जिससे साबित होता है कि वो WWE में आ सकते हैं। दोनों ही स्टार्स WWE के स्टार्स के बारे में कुछ-कुछ बोलते रहे और रॉ टैग टीम को चैलेंज भी किया। इंटरव्यू के दौरान मैट हार्डी ने शपथ ली की वो विंस मैकमैहन को डिलीट कर देंगे। मैट ने ये भी कहा कि उनका ड्रोन वैनगार्ड-1 विंस मैकमैहन की 24 घंटे निगरानी करने लग रहा है। TMZ को दिए इंटरव्यू को आप नीचे देख सकते हैं:
मैट हार्डी और जैफ हार्डी फिलहाल ROH के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं और हाल ही में वो यंग बक्स को हराकर टैग टीम चैंपियन भी बने हैं। हालांकि ये खबरें सामने आई है कि ROH के साथ हार्डीज़ की डील थोड़े समय के लिए ही है। रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टजर ने बताया कि मैट और जैफ का ROH के साथ कॉन्ट्रैक्ट 1 अप्रैल को खत्म होगा और ऐसे में उनके रैसलमेनिया 33 में आने के दरवाज़े खुले दिखाई देते हैं। हालांकि रैसलमेनिया का कार्ड पूरी तरह से फुल नजर आ रहा है। ऐसे में दोनों भाई रैसलमेनया के बाद रॉ में आ सकते हैं। फिगर फोर वीकली के ब्रानय अल्वारेज ने भी इन बातों को सही कहा और ब्रायन अल्वारेज़ के सूत्रों के मुताबिक हार्डीज़ का कॉन्ट्रैक्ट ROH के साथ थोड़े समय के लिए है और उनकी WWE में वापसी लगभग है। ब्रोकन मैट हार्डी और ब्रदर्स नीरो ROH की 15वीं एनीवरसरी पर 10 मार्च को यंग बक्स और रोपोन्जी वाइस के खिलाफ थ्री वे मैच में टाइटल डिफेंड करेंगे।