हीडियो एटामी की हो सकती है वापसी

ऐसा लगता है की लगभग तीन महीने तक एक्शन से दूर रहने वाले हीडियो एटामी अब WWE के रिंग में वापसी करने को पूरी तरह तैयार हैं। Wrestlinginc के अनुसार हाल ही में अपने एक ट्वीट के जरिये इस NXT स्टार ने यह संकेत दिया है की वो अब अपनी चोट से पूरी तरह उबर गए हैं और रिंग में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं।

Ad

WWE ने जुलाई 2014 को हीडियो एटामी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। तब वो केंटा कोबायाशी के रूप में जाने जाते थे। WWE में आने से पहले इटामी 'ऑल जापान प्रो रेसलिंग' और 'रिंग ऑफ़ ऑनर' जैसी कंपनियों के लिए काम करते थे । मई 2015 में वो कंधे की चोट से परेशान थे जिसकी वजह से लगभग 1 साल तक एक्शन से दूर रहना पड़ा। जून 2016 में वो एक्शन में वापस आये लेकिन कुछ ही महीनों बाद एक दूसरी चोट ने उन्हें वापस रिंग से दूर कर दिया। पिछले साल 12 अक्टूबर को एक NXT इवेंट के दौरान साथी NXT रैसलर रेडिक मॉस के एक खतरनाक पावरस्लैम के करण उन्हें गर्दन पर चोट आयीं और तब से यह जापानी स्टार एक्शन से बाहर है। साइट के अनुसार, एटामी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से यह ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा की वह अब तैयार हैं। उनका यह ट्वीट आप ऊपर देख सकते हैं। तब से ही लोग यह अनुमान लगा रहे हैं की अपने ट्वीट के ज़रिये यह स्टार क्या कहना चाहता है। कई लोगों का विश्वास है की वह अपनी चोट से बाहर आ चुके हैं। इसका मतलब है की हम इस पूर्व ROH स्टार को बहुत जल्द रिंग में एक्शन करते देखने की उम्मीद कर सकते हैं। यह अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है की कब और कहां हीडियो रिंग में अपनी वापसी करेंगे लेकिन उनके आखिरी ट्वीट के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि उनकी वापसी जल्दी ही होगी। WWE, NXT से और अधिक प्रतिभाओं को लाने की उम्मीद कर रहा है और यह देखते हुए वे यह भी चाहेंगे कि जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी एटामी भी NXT में वापसी कर उनके जाने से खाली हुई जगह को भर दें। कंपनी में उनके संभावित भविष्य को देखते हुए कई लोगों का यह मानना है कि अपने BUILD और AJPW के जूनियर हैवीवेट डिवीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से वो क्रूज़रवेट डिवीज़न के लिए पूरी तरह परफेक्ट हैं यह देखना काफी बुरा अनुभव है कि हीडियो एटामी जैसा टैलेंटेड रैसलर एक साल तक चोट के कारण एक्शन से बाहर रहे और वापसी करे तो सिर्फ एक बार और चोटिल होने के लिए। बहरहाल जैसा की अब वो पूरी तरह से कमबैक करने को तैयार दिख रहे हैं, उनके फैन्स यही उम्मीद कर रहे होंगे की NXT में 2017 का साल पूरी तरह उनका ही होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications