फास्टलेन में गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस 5 मिनट में हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। हालांकि इस मैच में क्रिस जैरिको ने दखलअंदाजी की, और इसी मौके का फायदा उठाकर गोल्डबर्ग ने स्पीयर और जैकहैमर केविन ओवंस को मार दिया। गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद अब रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और उनके बीच होने वाला मैच काफी रोमांचक हो गया है। गोल्डबर्ग अब रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। केविन ओवंस और गोल्डबर्ग के मैच से पहले पॉल हेमन ने हमेशा की तरह एक बार फिर गोल्डबर्ग को एक बार फिर रैसलमेनिया के लिए चुनौती दी थी। फास्टलेन के बाद हुए रॉ टॉक शो में एक बार पॉल हेमन ने अपनी बातें रखी। पॉल का कहना था कि, "केविन ओवंस काफी अच्छे रैसलर है। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। और अगर क्रिस जैरिको इस मैच में नहीं आते तो शायद गोल्डबर्ग ये मैच हार भी सकते थे"। पॉल हेमन ने चुुनौती देते हुए कहा कि, "खैर ये मैच तो गोल्डबर्ग जीत गए लेकिन रैसलमेनिया में ऐसा नहीं होगा। क्योंकि ब्रॉक लैसनर वहां उन्हें हरा देंगे। ब्रॉक लैसनर ने इससे पहले कई बार ऐसे काम किए है। वो इस बार भी करेंगे। ब्रॉक लैसनर काफी ताकतवर है। गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस को सिर्फ एक स्पीयर दिया। जबिक उन्होंने लैसनर को दो स्पीयर मारे थे। इसका मतलब ये है कि ब्रॉक लैसनर काफी ताकतवर है"। "One person wins. One person loses, and that's the magic of @BrockLesnar vs. @Goldberg at @WrestleMania!" - @HeymanHustle#RAWTalkpic.twitter.com/e4kMctRgCZ — WWE Network (@WWENetwork) March 6, 2017 पॉल हेमन ने साथ ही साथ ये भी कहा कि "इस मैच में एक हारेगा तो एक जीतेगा, और रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच होने वाला ये मैच ही मैजिक है। मैं मानता हूं कि सभी का कहना है कि गोल्डबर्ग ने केविन ओवंस और लैसनर को बहुत जल्दी हरा दिया। रॉयल रंबल में भी उन्होंने लैसनर को एलिमिनेट कर दिया था, तो लैसनर कैसे गोल्डबर्ग का सामना करेंगे। लेकिन ये ही बात अंडरटेकर के टाइम पर भी बोली गई थी जब उनकी स्ट्रीक टूटी थी। लैसनर ने सभी को गलत साबित कर अंडरटेकर को हरा दिया था। और इस बार रैसलमेनिया में भी ऐसा ही होगा"।