Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र का मानना है कि रैसलमेनिया 33 में हल्क होगन सरप्राइज़ एंट्री ले सकते हैं। विंस मैकमैहन ने रैसलमेनिया के लिए किसी बड़े स्टार की सरप्राइज़ एंट्री के बारे में जरूर तैयारी कर रखी होगी। इसमें NXT सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा का डैब्यू या फिर फिन बैलर की वापसी भी हो सकती है। लेकिन डेव मैल्टज़र के मुताबिक हल्क होगन रैसलमेनिया में देखने को मिल सकते हैं। ट्विटर पर एक फैन ने मैल्टजर से पूछा कि रैसलमेनिाय में कौन सा सुपरस्टार सरप्राइज एंट्री लेता हुआ नजर आ सकता है, इसका जवाब देते हुए मैल्टजर ने हल्क होगन का नाम लिया। I would expect Hogan https://t.co/wGZtkTmzBi — Dave Meltzer (@davemeltzerWON) February 9, 2017 2015 में हल्क होगन द्वारा की गई नस्लीय टिप्पणी का टेप सामने आने के बाद WWE के साथ उनके रिश्ते खटाई में पड़ गए। उसके बाद WWE ने हल्क होगन के नाम से किनारा कर लिया और ऐसा दिखाने की कोशिश करी कि हल्क होगन WWE के इतिहास का कभी हिस्सा ही नहीं रहे। समय बीतने के साथ-साथ कंपनी और हल्क के रिश्तों में दूरिया बढ़ती चली गई। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हल्क होगन और WWE के बीच रिश्तों में थोड़ा सुधार आया है। Cage side Seats ने दिसंबर में बताया था कि अगर सब कुछ प्लैन के हिसाब से गया तो हल्क होगन रैसलमेनिया में एंट्री कर सकते हैं। WWE के हाउस शो के दौरान उनकी वापसी को लेकर संकेत भी मिला, जब कर्टिस एक्स एक्सलमेनिया गिमिक में नजर आए। WWE नेटवर्क के शो Bring it to the Table के दौरान JBL ने कहा था कि वो होगन को WWE में वापसी करते देखकर काफी खुश होंगे। पिछले कुछ महीनों में WWE की ओऱ से इस तरह के कई संकेत मिले हैं। हल्क होगन की वापसी के बाद फैंस को मौजूदा समय में एक और एटिट्यूड एरा का स्टार रिंग में दिखेगा। रैसलमेनिया को यादगार बनाने में हल्क होगन का भी खासा योगदान रहा है। उम्मीद करते हैं कि WWE हल्क को रैसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े शो में लेकर आए।