रैसलमनिया 33 में अब बस एक हफ्ते का समय ही बाकी है और WWE ने इतने बड़े पीपीवी के लिए मैचकार्ड पूरा कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने सारे मैच को जबरदस्त तरीके से बुक कर रही है और रैसलमेनिया से पहले रॉ और स्मैकडाउन के आखिरी एपिसोड में फैंस के लिए कुछ बड़ा हो सकता है। इस साल के मेनिया की बात की जाए, तो सबसे बड़ा मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच ही होगा। यह दोनों दिग्गज तीसरी बार किसी बड़े इवेंट में आमने सामने होंगे, इसके लिए रैसलमेनिया में इससे पहले और आखिरी बार मेनिया 20 में आमने सामने आए थे, जहां गोल्डबर्ग ने लैसनर को हराया था। इस मैच को और रोमांचक बनाने के लिए WWE ने इस मैच में यूनिवर्सल टाइटल को भी डाल दिया, जिसकी वजह से इसका रोमांच और भी बढ़ गया। गोल्डबर्ग अबतक लैसनर के खिलाफ 2-0 से आगे हैं, लेकिन फिर भी इस मैच में वो आसानी से नहीं ले रहे और उन्होंने इसके लिए अपनी पूरी ताकत जौंक रखी है। गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया मैच में अपनी तैयारी को लेकर कहा, "बीस्ट से मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला, लेकिन इस मैच को मैं बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रहा। अगर लैसनर सोच रहे हैं कि वो मुझे एक F5 में हरा देंगे, तो उनकी बहुत बड़ी गलती है। लोग कहते हैं कि मेरे पास सिर्फ दो ही मूव, लेकिन अगर मेरे पास भी 50 मूव्स होते, तो मुझमें और बाकी सुपरस्टार्स में क्या फर्क होता। मैंने इस मैच के लिए बेस्ट ट्रेनर रॉबर्ट से संपर्क किया और जैसी मेरी ट्रेनिंग जा रही है, मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं एक बार इतिहास रचूँगा।"
आपको बता दें कि लैसनर और गोल्डबर्ग की दुश्मनी पिछले साल समरस्लैम के बाद शुरू हुई, जिसके बाद यह दोनों सर्वाइवर सीरीज़ में आमने सामने आए थे। जहां गोल्डबर्ग ने लैसनर को 86 सेकेंड में हराया था। इसके बाद रॉयल रंबल मैच में भी गोल्डबर्ग ने लैसनर को स्पीयर देने के बाद एलिमिनेट किया था। बाद में लैसनर ने गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया में मैच के लिए चुनौती दी थी और गोल्डबर्ग ने उस चुनौती को स्वीकार भी किया था। हालांकि फास्टलेन पीपीवी में गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल चैम्पियन बनने के बाद इस महामुकाबले के लिए चैंपियनशिप को भी जोड़ दिया गया।