WWE सुपरस्टार जेम्स एल्सवर्थ अपनी जगह रॉयल रम्बल मैच में बनाने की कोशिश में लग गए हैं। एल्सवर्थ ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें जरिए उन्होंने 29 जनवरी को सैन एंटोनियो में होने वाले रॉयल रम्बल मैच के लिए लिए फैंस के समर्थन की बात की। Hey @WWEUniverse help me get in the #RoyalRumble by using the hashtag #EllsworthRumble I really want in!!!! #retweet ???? pic.twitter.com/u2ru0GnYdm — James Ellsworth (@realellsworth) January 21, 2017 जेम्स एल्सवर्थ के नाम WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ 3 जीत हैं, ये काम तो खुद 15 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना भी नहीं कर पाए हैं। फिलहाल WWE में जेम्स एल्सवर्थ, कार्मैला के साथ एक रोमैंटिक एंगल कर रहे हैं, जिसकी वजह से इन दोनों को कार्मैल्वर्थ का नाम दे दिया गया है। एल्सवर्थ ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए रॉयल रम्बल मैच में अपनी एंट्री के सपोर्ट में कहा कि दो हाथ वाले किसी भी शख्स के पास लड़ने का रॉयल रम्बल और रैसलमेनिया जीतने का मौका होता है। जेम्स एल्सवर्थ ने WWE यूनिवर्स से सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट करने के लिए #Ellsworthrumble हैशटैग के इस्तेमाल करने को कहा ताकि वो WWE मैनेजमेंट और क्रिएटिव टीम का ध्यान अपनी ओर खींच सकें। रॉयल रम्बल साल से पहले और बड़े पीपीवी में से एक होता है। रॉयल रम्बल 2017 में गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर जैसे बड़े स्टार्स हिस्सा लेंगे। जो भी स्टार रॉयल रम्बल मैच को जीतेगा, उसे रैसलमेनिया में चैंपियनशिप जीतने का मौका मिलेगा। अब तक कुल 18 नामों का एलान किया जा चुका है, ऐसे में एल्सवर्थ बाकी बचे 12 नामों में से खुद को देखना चाहते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ एकतरफा मैच में डैब्यू से लेकर एजे स्टाइल्स को हराने और कार्मैला के साथ स्टोरीलाइन में आने तक जेम्स एल्सवर्थ ने काफी लंबा सफर तय किया है। उन्होंने एजे स्टाइल्स को हराकर स्मैकडाउन का कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम किया था।