जिम रॉस का हाल ही में ABC 15 ने इंटरव्यू किया जिसमें उनसे सीएम पंक की वापसी के बारे में पूछा गया कि किसी ना किसी दिन उनकी वापसी WWE में होगी या नहीं। सीएम पंंक अमेरिकन MMA, कॉमिक राइटर, और रिटायर्ड प्रोफेशनल रैसलर है हालांकि अभी वो UFC के साथ काम कर रहे हैं। अपने वक्त में WWE में पंक ने खूब नाम कमाया है, पंक ने अपने करियर में दो बार चैंपियन का खिताब जीता जिसमें अपने टाइलट को 434 दिनों तक अपने पास रखा यानी 20 नवंबर 2011 से लेकर 27 जनवरी 2013 तक। इस लंबे वक्त के साथ पंक छठे ऐसे सुपरस्टार बने जिन्होंने लंबे वक्त तक टाइटल अपने पास रखा। हालांकि रॉस से जब वापसी का सवाला पूछा गया तो उन्होंने अपने अंदाज में ही जवाब दिया। " मुझे हैरानी होगी अगर वो WWE में वापसी करते है। लेकिन वो खुद भी आना नहीं चाहेंगे। हालांकि एक पल हैरानी भी नहीं होगी कि वापसी करते हुए वो किसी और कंपनी में रैसलिंग करे। शायद वो न्यू जापान प्रो-रैसलिंग में नजर आए। " हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने ये भी कहा कि काफी और रैसलिंग ग्रुप है जिसमें आने वाले समय में वो जा सकते है और अपना करियर फिर बना सकते है। हालांकि विंस और WWE का नाम काफी बड़ा है और रैसलिंग की दुनिया में उनकी मनोपॉली है और वो लोग अच्छा काम कर रहे है। सीएन पंक UFC की अगली फाइट का इंतजार कर रहे है। पंक UFC की फाइट के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिसे देखकर लग रहा है कि पूर्व WWE सुपरस्टार कंपनी के लिए पूर्व ही रहने का मन बना चुका है। पंक का ध्यान सिर्फ लड़ने पर है चाहे वो कहीं भी क्यों ना हो। जब पंक ने ये एलान किया था कि वो MMA फाइटर बनने जा रहे है उस वक्त काफी फैंस ने उनका मजाक बनाया था और कहा था कि पंक जल्द की WWE में वापसी कर लेंगे। हालांकि पंक की वापसी कभी WWE में नहीं हो पाएगी लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि जिम रॉस जो सोच रहे है वो सच होता है या नहीं।