Jrbarbq.com में अपने ताजा ब्लोग में WWE के लैजेंड जिम रॉस ने यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस की तारीफ की है जिसमें उन्होंने बताया की रॉ का एपिसोड में शुरुआती सैगमेंट ओवंस का काफी अच्छा था। साथ ही रॉस ने स्मैकडाउन के खराब अंत पर प्रतिक्रिया दी। इस हफ्ते की रॉ की शुरुआत ओवंस के क्लासिक प्रोमो के साथ हुई। पिछले हफ्ते ओवंस ने अपने दोस्त जैरिको पर हमाला किया था, जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि इस बार वो अटैक करने का कारण सबको बताएंगे लेकिन इन सब से परे ओवंस ने सिर्फ अपने प्रोमो में फास्टलेन में गोल्डबर्ग से होने वाले मैच पर बात की। दूसरी ओर, स्मैकडाउन का मेन इवेंट इस बार 10 मैन बैटल रॉयल मैच हुआ जिससे चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर सामने आने वाला था। हालांकि इस मैच का अंत काफी अजीब हुआ जब एजे स्टाइल्स और ल्यूक हार्पर दोनों ही रिंग से एक साथ, एक समय पर बाहर गिरे। खैर, जिम रॉस ने ओवंस की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छे माइक स्किल्स दिखाए जिसके वो कायल हो गए है। जिम के मुताबिक- "केविन ओवंस मंडे नाइट रॉ के स्टार थे। उन्होंने शानदार माइक स्किल्स दिखाए। साफ दिखता है कि WWE में उन्होंने कितनी मेहनत की है। रैसलमेनिया 33 में अगर मैच केविन और जैरिको का होता है तो उनके लिए एक बड़ा मैच होगा। वहीं केविन को खुद को साबित भी करना होगा। " केविन ओवंस के साथ जिम रॉस ने WWE चैंपियनशिप को लेकर भी कई बातें की और कहा कि वो बैटल रॉयल के नतीजे से खुश नहीं है। " स्मैकडाउन में जिस तरह से बैटल रॉयल का अंत किया वो हैरान कर देने वाला था। फैंस को कुछ समझ नहीं आया कि एपिसोड में हुआ क्या। नतीजा ना निकलने से चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन एक हफ्ते लिए आगे बढ़ गई। लेकिन ये ल्यूक हार्पर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। " अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि क्रिस जैरिको WWE में वापसी कब करने वाले हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि जब भी जैरिको वापसी करेंगे तो रैसलमेनिया में ओवंस के खिलाफ लड़ेंगे। वहीं स्मैकडाउन में चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच रखा गया जो स्टाइल्स और हार्पर के बीच में होगा। खैर, ओवंस से लेकर स्टाइल्स-हार्पर की स्टोरीलाइन ने WWE को अभी ज्यादा दिलचस्प बना दिया है, हालांकि आने वाले कुछ हफ्तों में सभी सवालों का जवाब सामने आ जाएगा।