जिम रॉस ने गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने की अफवाह पर अपनी प्रतिक्रिया दी

WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने गोल्डबर्ग के यूनिवर्सल चैम्पियन बनने की अफवाहों पर अपनी राय रखी। गोल्डबर्ग ने ना सिर्फ ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रैसलमेनिया 33 में लडने के लिए अपनी हामी भरी, लेकिन साथ में ही उन्होंने फास्टलेन में केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज कर दिया। क्रिस जैरिको ने अपने दोस्त की तरफ से उनकी चुनौती को स्वीकार कर लिया। जिम रॉस ने अपने ब्लॉग में इसके बारे में अपनी राय रखी। रॉस ने कहा, "मुझे यह बुकिंग काफी पसंद आई है, अगर यह उस दिशा में जाती है तो, क्योंकि रैसलमेनिया के मेन इवेंट में दो सबसे बड़े स्टार चैंपियनशिप के लिए लड़ते नज़र आएंगे, तो उससे ज्यादा खास कुछ और नहीं सकता। लेकिन दूसरी तरफ एक चीज और भी है की WWE ऐसे मैच को बुक कर रही है, जिसका कोई फ्यूचर नहीं है।" रॉस ने यह भी कहा कि जितने ज्यादा व्युयर्स रैसलमेनिया 33 को देखते है, उतना ही अच्छा दूसरे टैलंट के लिए कि वो अपने मैच में दमदार प्रदर्शन करकर अगले साल होने वाले रैसलमेनिया में खुद को मेन इवेंट स्टार के रूप में पेश करें। WWE ने एक बात को अच्छे से समझा है कि लैसनर और गोल्डबर्ग के मैच को प्रोमोट करने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता था और वो जल्द ही इस फिउड से बाहर निकालना चाहेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गोल्डबर्ग रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैम्पियन के तौर पर जाएंगे या नहीं, जहां उनका सामना ब्रॉक लैसनर से होगा। जिम रॉस गलत नहीं है, हमें नहीं लगता कि गोल्डबर्ग और लैसनर के मैच को यूनिवर्सल चैम्पियन की जरूरत है। इस फिउड में इतना दम है कि यह अपने बस पर ही सुपरहिट हो जाए। फास्टलेन पीपीवी में क्या होगा, यह तो 5 मार्च को ही पता चलेगा, लेकिन क्रिएटिव टीम को ध्यान से बुकिंग करनी होगी, वरना यह खास मैच रैसलमेनिया 20 की कहानी को रिपिट ना कर दें।