मिक्सड टैग टीम मैच में रैसलमेनिया में जॉन सीना और निकी बैला का मुकाबला मिज और मरीस के बीच होगा, लेकिन ये रात जॉन सीना और निकी के लिए सबसे बड़ी रात हो सकती है। WWE के सूत्रों के अनुसार, इस मैच के बाद सीना निकी बैला को प्रपोज कर सकते है। ये कुछ ऐसा ही हो सकता है जैसा की 1991 में हुआ था। जहां रिंग में रैंडी सैवेज ने मिस एलीजाबेथ को प्रपोज किया था। इन दोनों का मुकाबला मिज और मरीस के साथ होना है। मिज और मरीस रीयल लाइफ में शादीशुदा है। मिज हमेशा सीना पर आरोप लगाते रहे है कि सीना और निका का रिलेशनशिप फेक है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में मिज ने कहा था कि अगर आपका सच्चा प्यार है तो अाप अपनी गर्लफ्रैंड से कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं कराते है। इसी एपिसोड में मिज ने खुलासा किया था कि सीना ने 75 पेज का एग्रीमेंट निकी बैला से साइन किए है। वैसे अगर सीना रैसलमेनिया में निकी को प्रपोज करते है तो ये इस कपल के लिए सबसे बड़ा दिन होगा। फैंस के लिए भी ये एक ड्रीम होगा। ये मिज और सीना के लिए एक अच्छा टर्निग प्वाइंट होगा क्योंकि इन दोनों इससे पहले कई बार आपस में लड़ाई कर चुके है। अगर सीना और निकी इंगेज हो जाते है तो यहां से फिर रिजल्ट्स कुछ और भी निकल सकते है। ब्लू ब्रांड में इस मुकाबले की पिछले हफ्ते ही घोषणा की थी। जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने मिज के शो में आकर ये बात कही। इसके बाद जहां सीना और निकी काफी खुश थे तो वहीं मिज काफी गुस्से में नजर आए थे। खैर रैसलमेनिया को भी अब काफी दिन नहीं बचे है तो उम्मीद है कि पहले तो इन दोनों के बीच में काफी अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा, साथ ही सीना अगर निकी को प्रपोज कर देते है तो ये रैसलमेनिया का सबसे अच्छा मूमेंट होगा।