जॉन सीना ने की बिग शो की तारीफ

Ankit

सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने साथी रैसलर बिग शो की जमकर तारीफ की। सीना ने कहा कि बिग शो ने जिस तरह अपना वैट कम किया और फिजिक पर काम किया वो काबिले तारीफ है। Holy S***! AMAZING transformation! THAT is how you #EarnTheDay @WWE keep up the great work Show!! #Wrestlemania https://t.co/iP1UITvytS

Ad

रैसलमेनिया में पिछले साल तकरार के बाद, बिग शो इस साल के मेगा इवेंट में NBA सुपरस्टार शैक ओ नील से लड़ने को तैयार है। बिग शो रैसलमेनिया के बाद से टीवी पर दिखाई नहीं दे रहे थे, जिसके बाद उन्होंने खुद पर काम करना शुरु किया और वजन कम करने पर ज्यादा ध्यान दिया। अपने वर्क आउट के बाद बिग शो दिसंबर में दिखे जिसमें उनका वैट काफी कम दिखा और पूरी तरह से शैप में दिखे।

बिग शो आखिरी बार टीवी पर दिसंबर 5 के मंडे नाइट रॉ में देखे गए थे, जब केविन ओंवस ने उन्हें सरप्राइज एंट्री के तौर पर बुलाया था। हालांकि बिग शो लाइव इवेंट पर शिरकत करते हैं। बिग शो और ओनील के बीच दुश्मनी फैंस देखना पसंद करेंगे लेकिन फैंस इस पर ज्यादा भरोसा नहीं करते हालांकि ये दुश्मनी रैसलमेनिया से शुरु नहीं हुई है। जुलाई 2009 ओनील को मंडे नाइट रॉ के लिए गेस्ट होस्ट बुलाया गया था, जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला। सात साल के बाद इन दोनों के बीच रैसलमेनिया 32 के आंद्र द जाइंट बेटल रॉयल में मैच तय किया गया। 14 जुलाई 2016 को ESPY के रेड कार्पेट पर बिग शो ने शैक ओनील को रैसलमेनिया 33 के लिए चुनौती दी, जिसको ओनील ने स्वीकार किया।

youtube-cover
Ad

बिग शो अपना अगला मैच ओनील के खिलाफ लड़ने वाले है,वहीं बिग शो कई हॉउस शो में दिखाई दिए जिसमें उनका सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हुआ है। खैर,बिग शो का नया अवतार देखकर अच्छा लग रहा है और ओनील के खिलाफ मैच देखना दिलचस्प होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications