जॉन सीना ने साल 2017 की शुरुआत बेहद धमाकेदार तरीके से की। उन्होंने रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में हराकर 16वीं बार चैंपियनशिप जीती। जॉन सीना तकरीबन 2 साल बाद WWE चैंपियन बने। पिछले 2 सालों में जॉन सीना ने WWE से ब्रेक लिया और कंपनी के दूसरे स्टार्स को आगे पुश किया। सीना के चैंपियन बनने के बाद रिक फ्लेयर, कर्ट एंगल जैसे दिग्गजों ने जॉन सीना को बधाई भी दी। जॉन सीना ने जब WWE चैंपियनशिप जीती तो उस चैंपियनशिप पर दोनों तरफ एजे स्टाइल्स के नाम की प्लेट्स लगी हुई थी क्योंकि एजे स्टाइल्स अपना टाइटल डिफेंड कर रहे थे। यह भी पढ़ें:Wrestlemania 33 में बतौर चैंपियन नहीं जाएंगे जॉन सीना ? लेकिन जॉन सीना के चैंपियन बनने के बाद WWE ने एजे स्टाइल्स की नाम की प्लेट्स को हटाकर सीना के नाम की प्लेट्स लगाई। जिसे आप नीचे वीडियों में देख सकते हैं।
दरअसल ये बदलाव हर नए चैंपियन के बनने के बाद होता है। ताकि वो चैंपियनशिप उनके नाम की हो सके।