रैसलिंग न्यूज़लेटर ऑब्जर्वर के डेव मेल्ट्जर के अनुसार जॉन सीना और अंडरटेकर का मैच, मिज और मरीस के साथ होने वाले मिक्स टैग टीम मैच से ज्यादा बड़ा नहीं होता। इसके पीछे मेल्ट्जर ने कारण दिया कि मैच के बाद जॉन सीना अपनी प्रेमिका निकी बैला को प्रोपोज कर सकते हैं, यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि यह निकी बैला का रिटायरमेंट मैच हो सकता है। रैसलमेनिया 33 के लिए पहले अंडरटेकर और जॉन सीना के मैच की अफवाह थी, लेकिन विंस मैकमैहन ने डैडमैन का मैच रोमन रेंस के साथ बुक किया। फैंस को यह लगता है कि इस फिउड का मकसद ही निकी और सीना के रिश्ते को आगे ले जाना था। सीना/ बैला- मिज/ मरीस की फिउड तब और गंभीर हो गई, जब मिज और मरीस ने हाल में टोटल बैला का मज़ाक बनाते हुए, यह दिखाया कि निकी बैला, सीना से शादी करना चाहती हैं।
मेल्ट्जर ने यह भी कहा कि यह कहानी अंडरटेकर के साथ मैच से भी ज्यादा यादगार बनेगी। जॉन सीना के लिए यह मैच काफी बड़ा है, क्योंकि यह उनकी प्रेमिका का आखिरी मैच भी हो सकता है। अंडरटेकर के साथ मैच एक बड़ा मैच होता ही है, लेकिन वो इस पल से ज्यादा यादगार नहीं हो सकता। मेल्ट्जर ने इस बारे में कहा कि सीना और मिज के प्रोमो इतने शानदार थे कि वो यह काम अंडरटेकर के साथ नहीं पाते थे। सीना और मिज के पास रैसलमेनिया से पहले प्रोमो देने के दो ही मौके होंगे, एक स्मैकडाउन लाइव और दूसरा टॉकिंग स्मैक। इसी वजह से अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। इस मैच का बिल्ड अप, मंडे नाइट रॉ में होने वाले तमाम बिल्ड अप से काफी अच्छा रहा है और इस कहानी की वजह से स्मैकडाउन भी काफी सुर्खियों रहा है।