पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन कैली कैली हाल ही में ‘Conversations with Maria Menounos’ शो में नजर आई। जहां उन्होंने WWE में वापसी को लेकर चर्चा की। इंटरव्यू के दौरान कैली कैली ने बताया कि वो रैसलमेनिया 33 में नजर आएंगी और उन्होंने इशारा किया है कि वो रैसलमेनिया के बाद भी रुक सकती हैं। कैली कैली पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ के एपिसोड के दौरान देखी गई थीं क्योंकि रॉ उनके होम टाउन लॉस वेगास में हुआ था। कैली कैली रॉ में बैकस्टेज इंटरव्यू दे रही थीं, तभी उन्होंने इशारा किया था कि वो कंपनी में वापसी कर सकती हैं। कैली कैली की रॉ के दौरान इंटरव्यू की वीडियो आप नीचे देख सकती हैं:
जब कैली कैली ने रिंग में वापसी करने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं फिर से रैसलिंग करूंगी या नहीं लेकिन मैं रैसलमेनिया का हिस्सा जरूर होंगे। मैं हॉल ऑफ फेम के दौरान भी रहूंगी"। उन्होंने आगे बताया कि टैलेंट रिलेशन के सीनियर डायरेक्टर मार्क कैरेनो ने उन्हें आगे तक के रहने के लिए पूछा। ऐसे में कैली कैली रैसलमेनिया के बाद भी नजर आ सकती हैं। कैली कैली ने रैसलमेनिया के दौरान वापसी को कन्फर्म कर दिया है। ऐसे में देखना होगा कि उन्हें क्या रोल दिया जाता है। इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है कि वो वापसी करने के बाद रॉ में आएंगी या फिर स्मैकडाउन में।