हाल ही में हुए WWE रॉ के पे-पर-व्यू फास्टलेन के मेन इवेंट में गोल्डबर्ग का सामना केविन ओवंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हुआ। मैच शुरु होने से पहले जब केविन ओवंस रिंग में पहुंचे तो उन्होंने गोल्डबर्ग को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। केविन ओवंस ने जिन भी शब्दों का इस्तेमाल किया, रिंग के अंदर के माइक में उनकी आवाज़ नहीं आई। लेकिन स्लो मोशन कैमरा की बदौलत उन्होंने जिन शब्दों को यूज़ किया, वो कैमरे में आ गए और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। केविन ओवंस ने गोल्डबर्ग को जो कुछ कहा, वो आप इस ट्वीट में देख सकते हैं। "Yeah you should laugh... little piece of shit." #WWEFastlane pic.twitter.com/5JW3E1K7PD — pwstream (@pwstream) March 6, 2017 केविन ओवंस पूर्व NXT चैंपियन रह चुके हैं। वो 2 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी बने हैं। उन्हें हाल ही के समय में इंडी सर्किट से आए रैसलरों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। केविन ओवंस के नाम सबसे लंबे समय (188 दिन) तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने का रिकॉर्ड दर्ज है। केविन ओवंस को गोल्डबर्ग के हाथों फास्टलेन में अपना टाइटल गंवाना पड़ा। गोल्डबर्ग WCW में कई सारे टाइटल, WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और WWE यूनिवर्सल टाइटल जीत चुके हैं। केविन ओवंस और गोल्डबर्ग एक दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते। ऐसे में उनकी एक दूसरे पर टिप्पणी काफी तीखी होती जा रही है। पहले के समय में रैसलर्स को छूट थी कि वो तीखे शब्दों का एक दूसरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन पीजी युग में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। केविन ओवंस को क्रिस जैरिको की दखल की वजह से फास्टलेन में टाइटल गंवाना पड़ा था। आज WWE ने आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है कि रैसलमेनिया में यूएस चैंपियनशिप के लिए केविन ओवंस और जैरिको के बीच मैच होगा। दोस्त से दुश्मन बने इन स्टार्स के बीच का मैच जबरदस्त होने की पूरी उम्मीद है। वहीं गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।