केविन ओवंस ने हाल ही में क्रिस जैरिको के पोडकास्ट टॉक इज जैरिको में शिरकत की। जहां उनसे पूछा गया कि कैसे रिंग ऑफ ऑनर ने उन्हें WWE के तैयार किया जिसके लिए केविन ने कहा कि- "मैं जानता हूं कि कैसे वहां में तैयार हुआ और WWE में आया , क्योंकि ये वो जगह है जहां सबसे ज्यादा निगाहें होती हैं। " अगस्त 2014 WWE ने एलान किया था कि केविन ओवंस का असली नाम केविन स्टीन है और उन्हें NXT में काम करने के लिए साइन किया था। हालांकि उन्होंने अपने सरनेम में ओवंस का इस्तेमाल किया जिससे वो अपने बेटे ओवन को ट्रिब्यूट दे सकें। जिसके बाद उन्हें रॉ के मेन रोस्टर मई 2015 में डाला गया जहां उन्होंने जॉन सीना को यूएस टाइटल के लिए चैलेंज किया। केविन ओवंस ने प्रोफेशनल रैसलिंग में काफी काम किया है साथ ही अपनी पहचान बनाने के लिए कई प्रमोशन भी किए है। उन्हें प्रो-रैसलिंग जो साउथ कैलिफोर्निया और AIW क्लेवलैंड और ROH जैसे प्रमोशन में काफी मजा किया। रिंग ऑफ ऑनर के बारे में बात करते हुए ओवंस ने कहा कि निजेल मैक्जिनेस भी एक रैसलर में से एक थे जिन्होंने काफी मेहनत की और उन्हें उम्मीद थी एक दिन उन्हें WWE में मौका मिलेगा। हालांकि अब वो NXT के लिए कमेंट्री कर रहे हैं लेकिन उस वक्त उन्हें काफी उम्मीद थी। ओवंस ने बताया कि जब निजेल को कंपनी ने साइन नहीं किया तो उन्हें काफी बड़ा झटका लगा था वो काफी टूट गए थे। जिसके बाद उन्होंने तय किया कि वो रैसलिंग को छोड़ कर कमेंट्री में अपना जौहर दिखाएंगे। ये फैसला उनके लिए सही भी रहा और अब वो WWE के लिए काम कर रहे हैं। केविन ओवंस को उम्मीद है कि उनका सामना टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मार्च में मैडिसन स्कैवयर गार्डन में होने वाले हाउस शो में हो सकता हैं। हालांकि ओवंस को फास्टलेन पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग के खिलाफ लड़ना है। इतना ही नहीं ओवंस के लिए अफवाहें ये भी है कि रैसलमेनिया 33 में उनका मैच क्रिस जैरिको से हो सकता है। खैर, जबसे केविन ने मेन रोस्टर में कदम रखा है तभी से उन्होंने अपनी लोकप्रियता बढ़ा ली है। ओवंस की माइक स्किल्स को भी काफी पसंद किया गया है जबकि वो एक शानदार रैसलर भी हैं। उम्मीद होगी की ओवंस इसी तरह से अपना प्रदर्शन WWE में करते रहे।