2017 के हॉल ऑफ फेम में कर्ट एंगल को शामिल कर लिया गया है जिसके बाद प्रो-रैसलिंग स्ट्रोरिइस को इंटरव्यू में कर्ट ने बताया की अब वो रिंग में किस सुपरस्टार के खिलाफ लड़ना चाहते है। WWE,TNA और जापान में कर्ट ने 13 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है जबकि कुल 21 चैंपियनशिप जीती हैं। कर्ट एक लौते इतिहास में रैसलर है जिन्होंने ,WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, WCW, TNA, और IWGP में वर्ल्ड चैंपियनशिप का ताज अपने नाम किया है। एंगल दो बार किंग ऑफ माउंटेन बने है जबकि एक बार किंग ऑफ द रिंग, WWE में किंग ऑफ रिंग तो TNA में किंग ऑफ माउंटेन। कर्ट एंगल को TNA में भी हॉल ऑफ फेम का सम्मान दिया गया है, लेकिन उनका WWE का हॉल ऑफ फेम रहता था जो अब कुछ समय बाद पूरा होने वाला है। स्टिंग के बाद कर्ट एंलग दूसरे रैसलर है जिन्हें TNA और WWE में हॉल ऑफ फेम दिया जा रहा है। WWE और TNA में रहते हुए कर्ट एंलग ने कई पे-पर-व्यू में काम किया है, WWE के रैसलमेनिया जैसा इवेंट तो TNA के लिए बांड ऑफ ग्लोरी का हिस्सा रहे है। इसमें कोई शक नहीं है कि कर्ट इतिहास में शानदार रैसलर में से एक है। जब प्रो-रैसलिंग स्ट्रोरिइस ने कर्ट से पूछा की वो किस सुपरस्टार के खिलाफ रिंग में लड़ेंगे तो कर्ट ने कहा की। " मैं एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ना पसंद करुंगा, क्योंकि इस वक्त वो बिजनेस के लए सबसे शानदार रैसलर है। मैंने डीन और स्टाइल्स का मैच देखा था जो काफी अच्छा था।" "स्टाइल्स का मैच हमेशा से ही शानदार होता है, रिंग में दिख जाता है कि वो अपने लिए कितनी मेहनत करते है। " एंगल के मुताबिक स्टाइल्स जब भी रिंग में आते है उनके साथ मैच खेलने में मजा आता है, साथ ही स्टाइल्स के साथ रिंग में काम करना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं कर्ट ने रोमन के खिलाफ भी लड़ने की इच्छा जाहिर की है उनके मुताबिक अगर फैंस चाहेंगे तो वो रेंस के खिलाफ भी रिंग में उतर सकते है। 31 मार्च 2017 को कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम से नवाजा जाएगा। खैर, अगर स्टाइल्स और कर्ट का मैच होता हूं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी,क्योंकि ये दोनों पहले भी कई बार आमने सामने आ चुके है। सभी फैंस को अब रेंस के कमेंट का इंतजार है अगर रेंस, कर्ट के खिलाफ लड़ते है तो उन्हें काफी फायदा होगा, हालांकि फैंस कर्ट को मैच लड़ते देखना चाहते हैं।