WWE, TNA लैजेंड और ओलंपिक गोल्ड मेडिलिस्ट कर्ट एंंगल को इस साल हॉल ऑफ फेम का सम्मान दिया जाएगा, साथ ही वो रैसलमेनिया में नजर भी आने वाले है। रिंग रस्ट रेडियो में कर्ट एंगल ने बताया कि उनके और ब्रॉक के बीच बैकस्टज मैच हुआ था जिसके बारे में आजतक किसी को ज्यादा नहीं बताया गया। साथ ही उन्होंने इस मैच का नतीजा भी बताया। कर्ट के मुताबिक उस शानदार मैच में ब्रॉक को उन्होंने हरा दिया था। " वो मैच काफी शानदार हुआ था। जो भी पहले, दूसरे को नीचे गिरा देगा उसकी जीत होगी, 15 मिनट में मैं ब्रॉक को गिरने में कामयाब हुआ। " कर्ट एंगल ने 1996 में ओलंपिक मेडल जीता साथ ही वो प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया की ओर बढ़ने लगे। कर्ट ने अपना नाम WWE और TNA के मेन रोस्टर में शामिल किया। कर्ट एंगल ने 1998 से लेकर 2006 तक WWE में रैसलिंग की इस दौरान उन्होंने 6 बार वर्ल्ड हैवीवेट का खिताब जीता। ब्रॉक और कर्ट के मैच को एक हाउस मैच कह सकते है। ये एक फ्रीस्टाइल मैच था जिसमें ब्रॉक को लग रहा था कि वो आसानी ने जीत दर्ज कर लेंगे लेकिन कर्ट ने मैच को जीत लिया। हालांकि एंगल को पता था कि ब्रॉक उनसे वजन में ज्यादा है लेकिन फिर भी उन्हें अंदाजा था कि वो किस तरह से उन्हें हरा सकते है, क्योंकि उससे पहले भी वो इस तरह के मैच खेल चुके थे। हालांकि कर्ट एंगल ने ब्रॉक की तारीफ करते हुए कहा है कि वो काफी अच्छे रैसरल हैं और रिंग में वो बेहद शानदार लड़ते है। ब्रॉक के बारे में कहा कि उन्हें भी आने वाले समय में हॉल ऑफ फेम में शामिल करना चाहिए। रैसलमेनिया 33 में हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के कारण कर्ट काफी सुर्खियों में है। इस दौरान कर्ट ने कई इंटरव्यू दिए और रिगं में उतरने की इच्छा भी जाहिर की। हालांकि अभी तक कुछ तय नहीं है कि वो रिंग में वापसी करते भी है या नहीं। खैर, कर्ट ने WWE में फिर वापसी कर ली है, जिसके बाद फैंस का सपोर्ट उन्हें और ज्यादा मिल रहा है। देखना होगा कि हॉल ऑफ फेम के बाद कंपनी उन्हें क्या रोल निभाने को देती है।