Ring Rust Radio को हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान कर्ट एंगल ने काफी सारे मुद्दों पर बात की। इनमें हॉल ऑफ फेम में शामिल होने को लेकर, गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बारे में बात की। हॉल ऑफ फेम में शामिल होने की कॉल को लेकर कर्ट एंगल ने कहा, "जब मुझे कॉल आई तो मुझे लगा कि रैसलिंग के लिए कॉल आई होगी। लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि ये कॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल होने को लेकर है"। कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम 2017 में शामिल किया जाएगा। 48 साल के कर्ट एंगल ने दुनिया भर के रैसलिंग प्रोमोशऩ में अपना नाम कमाया है। यह भी पढ़ें:5 स्टार्स जो कर्ट एंगल को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल कर सकते हैं ब्रॉक लैसनर को लेकर किए गए सवाल पर कर्ट एंगल ने कहा, "मैं रिंग में जिन भी स्टार्स के साथ लड़ा, ब्रॉक लैसनर उनमें सबसे महान हैं। लैसनर कुछ भी कर सकते हैं। वो NCAA, UFC चैंपियन रह चुके हैं और वो NFL मेंं जह बनाने से थोड़ा ही दूर रह गए थे। ब्रॉक लैसनर एक स्पेशल एथलीट हैं"। कर्ट एंगल को हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने को लेकर एलान जनवरी में किया गया था। हालांकि कर्ट एंगल ने बताया कि उनके रैसलिंग करने को लेकर किसी भी तरह की बात नहीं की गई। कर्ट एंगल ने WWE में वापसी करने को लेकर इच्छा जताई थी। गोल्डबर्ग और उनकी मौजूदा स्थिति पर कर्ट ने कहा, "गोल्डबर्ग एक महान रैसलर हैं। WCW के दिनों में वो गजब के थे। मुझे नहीं लगता है जिस तरीके से वो अपने WWE करियर का अंत करने वाले थे, ऐसा हुआ। गोल्डबर्ग ने प्रो रैसलिंग के लिए बहुत अच्छा काम किया है। ये देखकर अच्छा लगता है कि कोई रैसलर जो रिंग से 14 साल से दूर है लेकिन वापसी करने पर उन्हें शानदार समर्थन मिला है"।