WWE हॉल ऑफ फेम 2017 में शामिल होने पर कर्ट एंगल ने जताई खुशी

पूर्व WWE चैंपियन कर्ट एंगल को 2017 हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। जैसे ही ये घोषणा हुई इसके बाद कर्ट एंगल ने ESPN के साथ हुए इंटरव्यू से बातचीत कर अपनी बात रखी। WWE ने आज हुए मंडे नाइट के दौरान एलान किया कि पूर्व ओलंपिक चैंपियन औऱ WWE चैंपियन कर्ट एंगल को 2017 हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा।

youtube-cover

इस सुपरस्टार का करियर WWE में 199 8 से शुरू हुआ था। इसके बाद इन्होंने कभी पीछ मुड़कर नहीं देखा। अगले 8 साल तक लगभग सभी चैंपियनशिप एंगल ने अपने नाम की। 2006 में कर्ट एंगल WWE छोड़कर TNA में चले गए। ESPN से इंटरव्यू के दौरान उनका कहना था कि, जब उन्हें ये बात पता चली तो वो काफी शॉक में आ गए। क्योंकि वो काफी लंबे समय से कंपनी के टच में थे, और उन्होंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। उनका कहना था कि, हॉल ऑफ फेम में जाना मतलब की सबसे अलग कुछ करना। 5 बार वर्ल्ड चैंपियन ने कहा कि, "मैं काफी हैरान हूं। मैं काफी टाइम WWE के साथ रहा, लेकिन उसके बाद इनके संपर्क में नहीं था। तो मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। ये सिर्फ हॉल ऑफ फेम है, और मुझे पता है कि मैं इतना भी खास नहीं हूं। 8 सालों में मैंने फैंस के साथ WWE मेें काफी मस्ती की है, और मुझे अपनी मेहनत पर काफी खुशी हो रही है" कर्ट एंगल का कहना था कि, जब मुझे इसका पता चला तो सबसे पहले मैंने स्टोन कोल्ड को कॉल किया। उनके अनुसार WWE में कोल़्ड एक ऐसे आदमी है जिनके संपर्क में वो हमेशा रहै है। उनका कहना था कि, " स्टीव और मैंने साथ में खूब मस्ती की है। मैं उनके संपर्क में हमेशा रहा हूं। कोल्ड ने मुझे रैसलिंग के बारे में काफी कुछ सिखाया और बताया है। मैं उन्हें कभी भूल नहीं सकता। वो मेरे काफी अच्छे दोस्त है" जब कर्ट एंगल से स्टोन कोल्ड के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि," उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि तुम इसके हकदार थे। स्टीव किसी भी चीज के लिए जल्दी उत्साहित नहीं होते है। स्टीव ने मुझसे काफी सरल व्यवहार किया। इसलिए मैं उन्हें अपना हीरो मानता हूं" हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद कर्ट एंगल अब WWE के साथ मिलकर काम करेंगे, और इस बिजनेस को आगे बढाएंगे।