रैसलमेनिया 33 के लिए जॉन सीना-निकी बैला बनाम द मिज़ और मरीस के संभावित मिक्स्ड टैग टीम मैच को लेकर स्मैकडाउन में कहानी शुरु हो गई है। इस मैच की शुरुआत एलिमिनेशन चैंबर के दौरान देखने को मिली थी। इवेंट के दौरान निकी बैला और नटालिया का मैच डबल काउंट आउट के जरिए खत्म हुआ। उसके बाद निकी बैला बैकस्टेज इंटरव्यू दे रही थीं, तभी नटालिया ने उन पर अटैक कर दिया। दोनों ही स्टार्स एक दूसरे पर वार कर रही थीं, तभी वहां मौजूद मरीस पर निकी बैला जा गिरीं। मरीस के हाथ में सफेद रंग का पाउडर था, जोकि मरीस के ऊपर जा गिरा था। जिसके बाद अफवाहें सामने आई कि रैसलमेनिया 33 में द मिज़-मरीस बनाम जॉन सीना-निकी बैला का मैच देखने को मिल सकता है। वहीं एलिमिनेशन चैंबर मैच के दौरान द मिज़ को जॉन सीना ने एलिमिनेट किया था। डैनियल ब्रायन ने निकी बैला और नटालिया की दुश्मनी को देखते हुए फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच का एलान किया था। आज हुई स्मैकडाउन लाइव में ये मैच हुआ। मरीस ने आकर निकी बैला पर मैच के दौरान अटैक कर दिया। उसके बाद नटालिया ने निकी को पिन करके जीत दर्ज की। शो के मेन इवेंट में रैसलमेनिया के नंबर 1 कंटैंडर के लिए बैटल रॉयल हुआ। द मिज़ की वजह से जॉन सीना को बैटल रॉयल मैच से एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद माना जा रहा है कि इस कहानी की शुरुआत हो गई है। आगे आने वाले हफ्तों में इस मैच को लेकर बिल्ड अप देखने को मिलेगा। एलिमिनेशन चैंबर और स्मैकडाउन में जो कुछ भी हुआ, उसको देखकर लग रहा है कि फैंस को रैसलमेनिया 33 में ये मैच जरूर देखने को मिलेगा। द मिज़ के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है और 2016 में उनका काम काबिल ए तारीफ रहा। ये मैच एक परफेक्ट हील और परफेक्ट बेबीफेस के बीच होगा।