ब्रोकन मैट हार्डी के TNA से अप्रत्याशित प्रस्थान को लेकर चारों तरफ इंटरनेट पर इसकी च्रर्चा शुरु हो गई, साथ ही उनके WWE में संभवत वापसी को लेकर भी चर्चा शुरु हो गई है। अपने लोकप्रिय कैरेक्टर और अपने अधिकारों के विवाद के बीच हार्डी ने ट्विटर पर अपना पद छोड़ने का फैसला किया है। साथ ही अपने भविष्य को लेकर भी बात की। आप उनके द्वारा किए गए ट्वीट को नीचे देख सकते है। The future shall be EXHILARATING. When you think you know all the answers, #HouseHardy will change the questions. We are MAGIC. pic.twitter.com/QSVaHZbatK — #BROKEN Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) February 28, 2017 आपको बता दे, हो सकता है शायद आप इसे पहले पढ़ चुके होंगे कि इस हफ्ते इम्पैक्ट रैसलिंग में उनके कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद उन्होंने रिजाइन ना देने का फैसला किया था। यहां पर आप मैट हार्डी का ऑफिसयल स्टेटमैंट देख सकते है। इससे पहले Wrestling Observer ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दोनों भाइयों ने इंडी प्रमोशन को सूचित किया था कि वह अप्रैल के बाद कोई भी बुकिंग नहीं चाहते है। My stint with @IMPACTWRESTLING was DELIGHTFUL. EXCEPTIONAL talent & locker room. A great, respectful team that worked hard in tough times. — #BROKEN Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) February 28, 2017 I wish @IMPACTWRESTLING all the best going forward, especially the INDUSTRIOUS talent. I hope they're all treated with respect & fairness. — #BROKEN Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) February 28, 2017 TNA टैग टीम चैंपियंस की ब्रोकन गिमिक जेफ जैरेट की रचनात्मक योजनाओं में फिट नही बैठी, लेकिन इसके कारण उन्होंने रिजाइन देने का फैसला नही किया। प्रो रैसलिंग शीट के मुताबिक इम्पैक्ट और हार्डी दिसम्बर में 1 साल के मौखिक समझौते के लिए सहमत हुए थे, लेकिन कंपनी की तरफ मैट और जेफ के साथ से चल रहे मुद्दों के कारण यह ठीक तरह से नही हो पाया। रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों पक्षो के बीच कुछ सही नही था। हार्डी के 'वकील और एंथम स्पोर्टस एंड एंटरटेनमेंट के कार्यकारी उपाध्यक्ष एड नॉर्डहोल्म के बीच इस डील को लेकर काफी बहस हुई थी। पूर्व WWE स्टार चाहते थे कि उन्हें रचनात्मक स्वतंत्रता मिले, लेकिन एड नॉर्डहोल्म इसके पक्ष में नही थे। यहां तक उन्होंने उनके वकील से कहा की वह हार्डी से कह दे कि वह WWE में वापस चले जाएं। इसके बाद ऐसा लगता है कि हार्डी और इम्पैक्ट गिमिक को लेकर एक कानूनी लड़ाई की ओर आगे बढ़ रहे है। दोनों पार्टियो का कहना है कि वह इस गिमिक के मालिक है। इन सारी चीजो को देखकर हम कह सकते है कि आगे चीजें आसान नही है। हार्डी के ट्वीट के सुर्खियां बटोरने के बाद चल रहा विवाद काफी दूर हो गया है और यह पूरी तरह से टैग-टीम लैजेंड के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है। अप्रैल के बाद इंडी के साथ काम न करने के लेकर WWE में उनकी वापसी को लेकर एक चाल हो सकती है। WWE भी इस लैजेंड की दोबारा वापसी को लेकर उत्साहित है, लेकिन अभी यह तय नही है कि क्या वह उन्हें ब्रोकन गिमिक देंगे या नही और क्या वह उन्हें शूट के लिए बुलाए जाएंगे। आने वाले हफ्तों में हार्डी के भविष्य को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लग सकता है, और उनके भविष्य की तस्वीर साफ हो सकती है। हम उम्मीद करते है कि उनका अगला पड़ाव WWE हो। हालांकि कुछ भी अभी तय नही है कि आगे क्या होगा, आने वाले हफ्तों में इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी। मैट के अलावा उनकी पत्नी रीबी स्काई और जेफ जैरट ने भी ट्विटर का सहारा लिया, जबकि डबल जे ने अपनी प्रतिक्रिया में कूटनीतिक जवाब दिया। आप नीचे इन सभी ट्वीट देख सकते है। Why try to do things the right way when you get bs & drama in return ? Matt is a nice guy. I'LL keep the shits "hostage". Fuck outta here. — Reby Hardy (@RebyHardy) February 27, 2017 I've said it many times: TNA was the perfect situation for our family & how grateful I was for professionalism/open communication/respect... — Reby Hardy (@RebyHardy) February 27, 2017 ...Now think about what kinda negative changes & straight fuckery would have to go down for us to leave ? — Reby Hardy (@RebyHardy) February 27, 2017 (1)For the record, it's @IMPACTWRESTLING 's corporate policy not to make any comments on talent contractual matters.... — Jeff Jarrett (@RealJeffJarrett) February 28, 2017 (2) I personally wish nothing but continued success for @JEFFHARDYBRAND @MATTHARDYBRAND @GallowaySpeaks . All three of them are fantastic... — Jeff Jarrett (@RealJeffJarrett) February 28, 2017 (3) talent and wherever they land they will obviously do very well. Wrestling business can be tough at times, but one thing is for sure... — Jeff Jarrett (@RealJeffJarrett) February 28, 2017 (4)...the business is ALWAYS changing! Ready for @UniversalORL and can't wait for Thursday! #MIGA — Jeff Jarrett (@RealJeffJarrett) February 28, 2017 .@SashaBanksWWE @WWE pic.twitter.com/wl09rBSAzm — #BROKEN Matt Hardy (@MATTHARDYBRAND) February 28, 2017