पूर्व UFC फाइटर मैट रिडल ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग को लेकर बड़ा बयान दिया। Sporting News के साथ इंटरव्यू में मैट रि़डल ने कहा कि गोल्डबर्ग रैसलिंग नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि गोल्डबर्ग को जो सम्मान और दर्शकों का प्यार मिल रहा है, वो उन्हें नहीं मिलना चाहिए। मैट रिडल MMA और प्रो रैसलिंग के जाने माने नाम है। वो UFC, बैलाटोर और कई सारे रैसलिंग प्रोमोशन में लड़ चुके हैं। डेव मैल्टजर ने उन्हें 2016 का सबसे इम्प्रूव्ड रैसलर बताया था। मैट रिडल ने इस साल मार्च में WCPW इंटरनेट चैंपियनशिप में डैब्यू किया और कोडी रोड्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मैट रिडल ने गोल्डबर्ग को लेकर कहा, "अगर गोल्डबर्ग 1 मिनट से भी ज्यादा रुक गए तो रैसलमेनिया मैच का कबाड़ा कर देंगे। अगर गोल्डबर्ग ने 1 मिनट से ज्यादा का मैच दिया तो बेकार हो जाएगा। उम्मीद करता हूं कि हमें सिर्फ 1 मिनट तक का ही मैच देखने को मिल, फिर चाहे कोई भी जीते या हारे। रिडल ने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ने को लेकर भी अपनी इच्छा जाहिर की। रिडल ने बताया कि इस मैच में दोनों रैसलर्स की काबिलियत की परीक्षा होगी और कहा कि उन्हें मजा आएगा, अगर मुझे तेज किक मारे। रिडल ने आगे बात करते हुए कहा कि उन्हें पता है, WWE उन पर नजर बनाए हुए है। गोल्डबर्ग का सामना WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग के साथ रैसलमेनिया 33 में होगा। दोनों स्टार्स के बीच करियर की ये आखिरी फाइट हो सकती है। अफवाहें जोरों पर हैं कि गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 33 में हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे। मैट रिडल ने गोल्डबर्ग की कुछ खामियों के बारे में भी बात की। भले ही गोल्डबर्ग टैक्निकल रैसलर ना रहे हों, लेकिन वो अकेले अपने दम पर रैसलमेनिया की टिकटों को बेच सकते हैं और वो फैंस के फेवरेट स्टार भी हैं।