हमने अक्सर देखा है कि जब WWE यूनिवर्स में लाइट्स जाती है या यूं कहे की जब अंधेरा हो जाता है और सिर्फ एक बेल की आवाज सुनाई देती है, तब सभी दर्शकों का जोश बढ़ जाता है और सभी अपनी सीट्स पर खड़े हो जाते है क्योंकि उस वक्त अंडरटेकर की एंट्री हो रही होती है। ये सबसे अलग थीम है जिनसे फैंस को रिंग के साथ बने रहने की बड़ी वजह दी है। लंबे समय से फैंस इस लम्हें का गवाह बनते आ रहे हैं क्योंकि ये एंट्री डेडमैन यानी अंडरटेकर की होती है। हमने हमेशा अंडरटेकर का भयानक और डरावने रुप देखा है लेकिन किसी ने भी उनका प्यार भरा अंदाज नहीं देखा। पूर्व विमेंस चैंपियन मिशेल मैककूल यानी अंडरटेकर की पत्नी ने बताया की अंडरटेकर भले ही रिंग में कैसे भी हो लेकिन वो बाहर बेहद प्यारे इंसान है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर इस बारे में बताया। अंडरटेकर ने अपनी पत्नी सारा को साल 2007 में तलाक दे दिया था,जिसके बाद उनके रिश्तें मिशेल मैककूल से साथ सामने आए। दोनों ने 26 जून 2010 में ह्युस्टन में शादी की। शादी के बाद से दोनों काफी सरल जिंदगी जीने लगे। WWE यूूनिवर्स आज भी डैडमैन के आइडिया को काबिले तारीफ कैरेक्टर के रुप में देखती है। हालांकि काफी कम लोग जानते है की अंडरटेकर के गीमीक पीछे मार्क क्लावे की असल जिंदगी कैसी है। Never take for granted the little things.....He draws my bath every night & last night were candles & love notes! Not to mention, our kids may say "ewww, gross" when they see them (or especially when we kiss)?but random love notes around the house will impact the whole family....they've admitted that whether they wanted to or not! ?‍?‍?‍?#AllMyLoveAllMyLife #myHeart #littlethings #BeyondBlessed ???? A photo posted by Michelle McCool-Calaway (@mimicalacool) on Jan 13, 2017 at 11:27am PST कुछ फैंस को अंडरटेकर का ये रुप काफी अजीब लगेगा लेकिन जो लोग अंडरटेकर के पीछे छीपे मार्क को जानना चाहते है उनके लिए ये काफी विशाल लम्हा है। फिलहाल, अंडरटेकर इस साल की रॉयल रंबल में हिस्सा लेने वाले है। इस एलान के बाद अफवाहें यहां तक है कि अंडरटेकर इस रंबल मैच को जीतेंगे और फिर रैसलमेनिया33 तक जाएंगे। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि अंडरटेकर रैसलमेनिया तक रॉ में दस्तक देते रहेंगे जिससे वो रॉ के सुपरस्टार्स के खिलाफ रैसलमेनिया तक फिउड बना सके। खैर, अंडरटेकर का प्यारा रुप देखकर फैंस को काफी अच्छा लगा है, वहीं इस रुप से उनके करियर पर नई रौशनी पड़ेगी। हालांकि अंडरटेकर ने अपनी लगन और शानदार रैसलिंग स्किल्स के जरिए फैंस से इज्जत कमाई है। इसमें कोई शक नहीं है वो एक लीजेंड है और इस बिजनेस के सुपरस्टार है।