पूर्व WWE स्टार्स कैन एंडरसन और शॉन डैवेरी हाल ही में पैनकेक्स औऱ पावरस्लैम शो में आए। जहां उन्होंने रैंडी ऑर्टन, WWE समेत काफी सारी बातों पर चर्चा की। एंडरसन 2005-09 तक WWE से मिस्टर कैनेडी के नाम से जुड़े हुए थे। पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन के साथ एक मैच के बार मिस्टर कैनेडी को कंपनी से निकाल दिया गया। रैंडी ऑर्टन पर कथित तौर पर आरोप लगता है कि उनकी शिकायत के बाद भी WWE ने कैनेडी को निकाला था। कैनेडी ने रैंडी ऑर्टन से जुड़ी एक कहानी के बारे में बताते हुए कहा, "रैंडी एक अलग ही किरदार है। जब रैस्टोरेंट में उन्हें उनका ऑर्डर नहीं मिलता था, तो बाकी सबको पता चल जाता था। एक बार रात के करीब 1 बजे हम गाड़ी में थे। तभी हमने गाड़ी रोककर कुछ पटाखे और बोटल वाली रॉकेट ली। मैं गाड़ी चला रहा था और रैंडी गाड़ी की खिड़की से पटाखे छुटा रहे थे"। WWE के बारे में ये बात काफी फैली हुई है, लॉवर कार्ड वाले रैसलरों को काफी कम पैसा मिलता था। MVP ने हाल ही में WWE द्वारा काफी कम पैसे के ऑफर को ठुकरा दिया था। हालांकि डेवारी ने कहा कि 2004-07 के बीच जब वो कंपनी में थे तो उनका सफर काफी अच्छा रहा था। कैन एंडरसन ने साल 2005-09 के बीच WWE में बतौर रैसलर काम किया। अपने कार्यकाल के दौरान वो एक बार यूएस चैंपियन बने और 2007 में मनी इन द बैंक भी जीता। वो अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन नहीं कर पाए और ऐज से हार गए थे। शॉन डेवारी ने 2004-07 के बीच WWE में बतौर मैनेजर के रूप में काम किया था। अपने समय के दौरान उन्होंने कर्ट एंगल, मोहम्मद हसन जैसे स्टार्स को मैनेज किया था।